लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और इसके आस-पास के क्षेत्रों में बुधवार को हुई बारिश से गर्मी से बड़ी राहत मिली है. इससे राजधानी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लखनऊ का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया.


मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अंदेशा है. वहीं, पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि 22 जून को हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग ने मानसून आने में देरी की बात कही है.


गुरुवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 30 डिग्री, प्रयाग का 29 डिग्री, फि रोजाबाद का 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


वहीं, बुधवार को लखनऊ का तापमान सामान्य के मुकाबले 6 डिग्री कम 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. हालांकि न्यूनतम तापमान समान्य से दो डिग्री अधिक 28.7 डिग्री सेल्सियस रहा.


बता दें कि उत्तर प्रदेश में बुधवार को कहीं कहीं पर हुई बारिश और कुछ जगहों पर आंधी भी आयी. इटावा में सबसे अधिक 43.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.


मौसम विभाग ने बताया कि सबसे अधिक दो सेंटीमीटर पानी अतर्रा और नारायणी में गिरा. हमीरपुर में एक सेंटीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी. राजधानी लखनऊ में भी सुबह से बादल छाये थे और दोपहर बाद बूंदाबांदी हुई.


लखनऊ में बड़ा हादसा: नगराम इलाके में पिकअप वैन इंदिरा नहर में गिरी, 7 बच्चे लापता



रायबरेली: जेल में भी गुंडागर्दी, दबंग कैदी ने साथी कैदियों से लगवाई उठक बैठक, मरवाए थप्पड़



यूपी: हवा को साफ करने के लिए राजमार्गो को हर्बल बनाएगी योगी सरकार, लगाए जाएंगे औषधीय पौधे