नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनाव में बिजली एक बेहद की अहम मुद्द रहा. बीजेपी की सरकार बनते ही सीएम योगी ने राज्य में बिजली व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए. इसी बीच यूपी के इलाहाबाद जिले के श्री तारा मजरा गांव से बेहद ही चौंकाने वाली खबर है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गांव में बिजली की व्यवस्था इतनी खराब है कि यहां के लड़कों से कोई भी शादी को तैयार नहीं है. इस वजह से इस गांव को 'कुंवारों का गांव' कहा जाता है.
इलाहाबाद के इस गांव में बिजली नहीं है, इसलिए से कोई भी यहां अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहता. जिस वजह से यहां के लड़के दूसरी जगहों पर जाकर शादी कर रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक आजादी के बाद से ही इस गांव को बिजली का इंतजार है.
सिर्फ बिजली ही नहीं श्री तारा मजरा गांव में पानी की भी समस्या है. इस गांव में एक ही हैंडपंप है, जिसकी मदद से लोगों को पानी मिलता है. साल 2002 में लोगों ने यहां पानी का पंप डाला था. यहां रहने वाले कई लोग पलायन कर चुके हैं और जो फिलहाल रह रहे हैं वह ऐसा करने की सोच रहे हैं. इस गांव के एक बच्चे ने कहा, ''दूसरे गांव के बच्चों को जब पता चलता है कि हमारे गांव में बिजली नहीं है तो वह हमारा मजाक उड़ाते हैं.''