लखनऊ: बीएसपी और समाजवादी पार्टी को इस बात का डर है कि वोटों की गिनती में गड़बड़ी हो सकती है. इस चिंता को लेकर अखिलेश यादव ने मायावती के घर जाकर उनसे मुलाक़ात की. इसके बाद दोनों ने अपनी अपनी पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बैठक भी की.


अखिलेश यादव ने एक चिट्ठी जारी कर समाजवादी पार्टी के नेताओं को मतगणना के दिन सतर्क और सजग रहने को कहा है. दो पन्नों की चिट्ठी में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में कांउटिंग सेंटर पर पहुंचने को कहा है. ये बात उन्होंने अपने हाथ से लिखी है.


पार्टी की मीटिंग में मौजूद एक नेता ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि अखिलेश जी को इस बात की आशंका है कि वोटों की गिनती में बीजेपी के इशारे पर गड़बड़ी हो सकती है. इसीलिए सवेरे से ही कार्यकर्ताओं को जुटने को कहा गया है. सवेरे 8 बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी. 23 मई को सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जायेंगे. इसके बाद सेना में काम करने वाले कर्मचारियों के ऑनलाइन मतों की गिनती होगी. अखिलेश ने कहा है कि जो नेता स्ट्रांग रूम बंद होने के समय मौक़े पर थे, वे इसके खुलने के समय ज़रूर मौजूद रहें.

समाजवादी पार्टी के वॉर रूम में लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती को लेकर तैयारी चल रही है. राज्य भर से आंकड़े मंगाए जा रहे हैं. हर लोकसभा चुनाव के लिए अलग-अलग लोगों को ज़िम्मेदारी दी गई है. किस बूथ पर कितने वोट हैं और मतदान के दिन कितने वोट पड़े. इसका लेखा जोखा तैयार किया जा रहा है.



यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के सभी ज़िला अध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों को चिट्ठी भेजी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि मतगणना के दिन क्या क्या तैयारी करनी है. इसी तरह का आदेश मायावती ने बीएसपी के नेताओं को भी दिया है. तैयारी ऐसी है कि कहीं से भी शिकायत आने पर प्रदर्शन, विरोध और हंगामा किया जा सके. दोनों पार्टियों की तरफ़ से क़ानूनी जानकारों की एक टीम भी बनाई गई है जो गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग से करेगी.


अखिलेश यादव और मायावती तमाम एजेंसियों के एग्ज़िट पोल को मानने को तैयार नहीं है. दोनों नेताओं का मानना है कि बीजेपी को बढ़ा चढ़ा कर बताया जा रहा है. अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को एग्ज़िट पोल से भ्रमित न होने को कहा है. पिछले कुछ घंटों में यूपी के कई जिलों से ईवीएम को स्ट्रॉंग रूम ले जाने या फिर बाहर निकालने की ख़बरें आ रही हैं. कई जगहों पर एसपी और बीएसपी के नेताओं ने इसका विरोध भी किया.


चुनाव आयोग ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया है. वोटों की गिनती को लेकर अखिलेश यादव ने ख़ास तैयारी की है. शिकायत मिलते ही कार्यकर्ताओं को आसमान सर पर उठा लेने को कहा गया है. अगर समाजवादी पार्टी की हार भी हुई तो फिर ठीकरा यूपी की योगी सरकार पर फोड़ा जा सके. पार्टी के वॉर रूम में एक कॉल सेंटर बनाया गया है. मतगणना में हो रही गड़बड़ी को लेकर कार्यकर्ता इस पर शिकायत कर सकते हैं. कई व्हाटस एप ग्रूप भी बनाए गए हैं.