एक्सप्लोरर
'हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए': अब्दुल्ला आजम खान
रामपुर सीट पर मतदान तीसरे चरण में 23 अप्रैल को होंगे. समाजवादी पार्टी ने अपने सबसे भरोसेमंद चेहरे आज़म खान को पहली बार लोक सभा चुनाव के मैदान में उतारा है. बीजेपी ने दो बार सपा से रामपुर की सांसद रह चुकी फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा को टिकिट देकर चुनावी मैदान में अपना प्रत्याशी बनाया है.
!['हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए': अब्दुल्ला आजम खान UP- SP leader Abdullah Azam Khan son targets BJP candidate Jayaprada in Rampur during addres a rally 'हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए': अब्दुल्ला आजम खान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/22110556/abdullah-azam-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के रामपुर से सामाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान के बाद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रामपुर में प्रचार के आखिरी दिन अब्दुल्ला ने एक रैली में जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा, ''अली भी हमारे, बजरंगबली भी हमारे. हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए.
रामपुर सीट से सपा प्रत्याशी आजम खान के अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ कथित रूप से बेहद व्यक्तिगत अभद्र टिप्पणी किए जाने का एक वीडियो सामने आया था. हालांकि, आजम खान ने इस वीडियो में जयाप्रदा का नाम नहीं लिया है. आजम खान के इस बयान पर बवाल हुआ तो उन्होंने सफाई दे दी.
जयाप्रदा और आज़म खान के रामपुरी झगड़े को आप भूले नहीं होंगे. ये बात 2009 के लोकसभा चुनाव की है. तब अमर सिंह समाजवादी पार्टी के चाणक्य हुआ करते थे. आज़म खान के ज़बरदस्त विरोध के बावजूद मुलायम सिंह ने जयाप्रदा को टिकट दे दिया. वे लोकसभा चुनाव लड़ने रामपुर पहुंच गईं. आज़म खान और उनके समर्थकों ने उन्हें हराने के लिए सारे घोड़े खोल दिए. जयाप्रदा को आजम ने ‘नचनिया’ से लेकर ‘घुँघरू वाली’ तक कहा. पूरे शहर में उनकी फ़िल्मों के अंतरंग दृश्यों के पोस्टर तक लगाए गए. लेकिन जयाप्रदा घूम घूम कर वोटरों के बीच आज़म खान को भैया कहती रहीं.
उत्तर प्रदेश की रामपुर लोक सभा सीट पर लगभग 1668473 मतदाता हैं जिनमें लगभग 53 प्रतिशत पुरुष मतदाता और 46 प्रतिशत महिला मतदाता हैं. इस लोकसभा सीट में मिलक, स्वार टांडा, चमरौआ, रामपुर और बिलासपुर पांच विधान सभा क्षेत्र शामिल हैं.
यूपी: जयाप्रदा ने कहा, 'मुस्लिम वोट के लिए किसी ने नहीं किया आजम खान का विरोध'
यूपी: पिछड़ों के नेता डिप्टी सीएम मौर्य 3 दिनों से घर पर हैं, प्रचार के लिए नहीं मिला हेलिकॉप्टर
यूपी: ‘अफसरशाही’ की पारी खेलकर 'माननीय सांसद' बनने की तैयारी में है कुछ पूर्व अधिकारी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)