नई दिल्ली: संसद भवन में 'वंदे मातरम' का विरोध कर सुर्खियों में आने वाले उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीक उर रहमान बर्क ने एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पुलिस पर आपत्तिजनक बयान दिया है. डॉक्टर शफीक उर रहमान बर्क ने सम्भल के लोगों से शहर में मिलजुल कर रहने की अपील करते हुए पुलिस पर आपत्तिजनक बयान दे डाला.


डॉक्टर बर्क ने लोगों से कहा की वह आपस में मिलजुल कर रहें और अगर कोई विवाद आपस में होता भी है तो उसे आपस में ही बैठकर निपटा लें और पुलिस को दलाली का मौका ना दें. डॉक्टर बर्क ने पुलिस पर दलाली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें दलाली के इस माहौल को बदलना है और अपने पैसे को बर्बाद होने से बचाना है.


इस कार्यक्रम में पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे. बर्क नगर सुधार कमेटी की तरफ से बुलाये गए ईद मिलन कार्यक्रम में बोल रहे थे. जिसमें आम जनता के साथ ही राजनेता, समाज सेवी और पुलिस प्रशासन के लोग मौजूद थे.


बता दें कि शपश ग्रहण कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने शपथ लेने के बाद 'संविधान जिंदाबाद' का नारा लगाया और 'वंदे मातरम्' का नारा लगाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद सदन में जोर-जोर से 'शेम-शेम' के नारे लगने लगे. शफीकुर्रहमान ने इसका कारण भी बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया?


शफीकुर्रहमान ने कहा कि 'वंदे मातरम्' का नारा इस्लाम के खिलाफ है, हम इसे नहीं मान सकते. उनके इस बयान के बाद विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया और शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.


यूपी: जबरन रिटायर किए जाएंगे 50 वर्ष की आयु पार कर चुके नकारा पुलिसकर्मी, एडीजी ने मांगी लिस्ट



मायावती के अकेले चुनाव लड़ने के एलान पर सपा की दो टूक, कहा- हम भी अकेले लड़ेंगे चुनाव



यूपी: मेट्रोमैन ई. श्रीधरन ने लखनऊ मेट्रो से दिया इस्तीफा, ये है वजह