शफीकुर्रहमान ने कहा कि 'वंदे मातरम्' का नारा इस्लाम के खिलाफ है, हम इसे नहीं मान सकते. उनके इस बयान के बाद विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया और शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.
इस मामले पर अब अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी है. अखिलेश ने कहा, "मैं कह रहा हूं धरती मां मेरी हैं, धरती मां से बड़ा कौन है? धरती मां से कोई बड़ा हो तो बताओ."
बता दें कि संभल लोकसभा सीट पर गठबंधन के प्रत्याशी डॉक्टर शफीकुर रहमान बर्क समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर संसद पहुंचे हैं. शफीकुर रहमान बर्क बसपा और सपा दोनों ही पार्टियों में रह चुके हैं और यूपी में मुस्लिम राजनीति का चेहरा माने जाते हैं. वो पांच बार विधायक रह चुके हैं और मुलायम सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं.