एक्सप्लोरर
Advertisement
सहारनपुर में फंसे बिहार के 1320 श्रमिकों को लेकर रवाना हुई स्पेशल ट्रेन, सभी को दिए गए मेडिकल प्रमाण पत्र
सहारनपुर में फंसे बिहार के 1320 श्रमिकों को लेकर शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. ट्रेन में बैठाने से पहले सभी मजदूरों का मेडिकल परीक्षण हुआ और उन्हें मेडिकल प्रमाण पत्र दिए गए.
सहारनपुर: सहारनपुर से 1320 श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन बिहार के लिए रवाना हुई है. इस मौके पर रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स बल तैनात रहा. डॉक्टरों की टीम ने सभी का मेडिकल परीक्षण करने के बाद ही ट्रेन में बैठने दिया. सभी मजदूरों को मेडिकल प्रमाण पत्र भी दिए गए. ये सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं और लॉकडाउन की वजह से पिछले काफी दिनों से सहारनपुर में फंसे हुए थे. जिलाधिकारी, कमिश्नर और डीआईजी ने सभी श्रमिकों को ताली-बजाकर और हाथ हिलाकर रवाना किया.
स्पेशल ट्रेन से रवाना किए गए बिहार के रहने वाले मजदूर
लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है. इस दौरान अन्य राज्यों में फंसे सभी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं अगर बात करें उत्तर प्रदेश की, तो हरियाणा, पंजाब, हिमाचल आदि से आए बिहार में रहने वाले मजदूर अपने घरों को जाने के लिए सहारनपुर के राधा स्वामी सत्संग ब्यास मेजर सेंटर में कई दिनों से रुके हुए थे, जिनको शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन द्वारा बिहार के लिए रवाना किया गया. इस दौरान सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. साथ ही, सभी मजदूरों का स्कैनिंग टेस्ट भी किया गया. उसके बाद उनको ट्रेन में बैठने दिया गया.
मजदूरों ने पीएम मोदी-सीएम योगी को कहा शुक्रिया
मजदूरों का कहना है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके लिए भगवान समान है, जिस तरह से बिहार सरकार ने अपने राज्य में सभी मजदूरों को लेने से मना कर दिया था, लेकिन उसके बावजूद योगी सरकार ने उनको रहने खाने की व्यवस्था दी और आज बिना किसी टिकट के उनको ट्रेन से उनके घर भेजा जा रहा है. साथ ही साथ उन्होंने योगी और मोदी की जमकर तारीफ की और नीतीश सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. बता दें कि मजदूरों को भेजे जाने में जितना भी खर्चा आएगा, उसका भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement