लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पंचायत भवन में राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने मंच से जय श्री राम के नारे लगाए. एक शाम आरटीआई कार्यकर्ताओं के नाम कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे.


आयुक्त हाफिज उस्मान तीन दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद आये हुए हैं


राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान तीन दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद आये हुए हैं. दिन में शिकायतों का निस्तारण कराने के बाद शाम को पंचायत भवन में आरटीआई कार्यकर्ताओं और जनता के साथ एक शाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.


यह भी  पढ़ें : यूपी पुलिस की 'मनमानी', नाबालिग लड़की को 6 दिनों तक थाने में बैठाए रखा


सूचना आयुक्त ने बारीकी से लोगों को आरटीआई के बारे में बताया


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्य सूचना आयुक्त ने बारीकी से लोगों को आरटीआई के बारे में बताया. साथ ही साथ ज्वलंत मुद्दे तीन तलाक पर भी अपनी राय बतायी. अपने भाषण में मुख्य अतिथि ने हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की सीख भी दी.


कार्यक्रम में हिन्दू-मुस्लिम की बात छेड़ने पर ऐतराज जताया


इसी दौरान कार्यक्रम का संचालन कर रहे बीजेपी नेता संजीव आकाँशी ने मंच से आरटीआई के इस कार्यक्रम में हिन्दू-मुस्लिम की बात छेड़ने पर ऐतराज जताया, इस पर मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान को दुबारा माइक संभालना पड़ा. जिस वक्त यह सब हो रहा था उस वक़्त मंच पर मंडलाआयुक्त, जिलाधिकारी और महापौर भी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें : यूपी: चंदौली के DM ने बदली स्कूली शिक्षा की तस्वीर, शुरू किया ‘सेल्फी विद अटेंडेंस’ कार्यक्रम