लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बावरिया गिरोह के 50 हजार रूपये के इनामी बदमाश और उसके साथी को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है.

एसटीएफ प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि अन्तर्राज्यीय बावरिया गिरोह के दो राज्यों उत्तर प्रदेश और राजस्थान से पुरस्कार घोषित अपराधी राखी उर्फ महेश उर्फ राहुल बावरिया को उसके एक साथी सहित शुक्रवार को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है. इस पर कई मामले दर्ज थे.

प्रवक्ता ने बताया कि डकैती डालकर लोगों को घायल करने वाले धूमन्तू आपराधिक गिरोह के इनामी अपराधी राखी को उसके सहयोगी अपराधी मानवेन्द्र उर्फ मन्नु सहित मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो तमंचे 315 बोर, सात जिन्दा एवं एक खोखा कारतूस, लोहा काटने का कटर, पेचकस, लोहे का सरिया, टार्च, मार्कर, सर्जिकल दस्ताने, मुंह ढंकने का नकाब, एक बाइक बरामद हुई है.

यूपी: आज से प्लास्टिक और उससे बने सामान पर प्रतिबंध, इस्तेमाल करने पर 1 लाख जुर्माना और छह महीने जेल



यूपी: 'खेलकूद नीति' बनाएगी योगी सरकार, पारंपरिक खेलों को दिया जाएगा बढ़ावा



यूपी: मुरादाबाद में भीषण हादसा, पांच लोगों की दर्दनाक मौत- एक की हालत गंभीर