लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुलखान सिंह ने शनिवार को प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने इस दौरान पुलिसकर्मियों को काम करने की पूर्ण आजादी देने की बात कही. इससे साथ ही उन्होंने पदभार संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.


गोरक्षा या छेड़खानी के आधार पर गड़बड़ी करने वालों पर कसेगा शिकंजा

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि गोरक्षा या छेड़खानी के आधार पर कोई क़ानून को हाथ में लेता है तो उसके ख़िलाफ़ आवश्यक और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : सुशील मोदी का लालू पर नया आरोप, कहा- परिवार दिल्ली में भी 115 करोड़ का मालिक


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्पष्ट निर्देश मिले हैं


डीजीपी ने साफ किया कि यदि कोई भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिर चाहे वह सत्ताधारी दल से हो या नहीं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्पष्ट निर्देश मिले हैं.


यूपी पुलिस विश्व का सबसे बड़ा पुलिस दल है


यूपी के नए डीजीपी सुलखान सिंह ने एबीपी न्यूज़ ने कहा यूपी पुलिस विश्व का सबसे बड़ा पुलिस दल है उसके मुखिया के तौर पर बड़े चैलेंजेंज है. उन्होंने कहा कि सबके लिए समान और निष्पक्ष पुलिस व्यवस्था होगी, किसी को भी क़ानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :  रविशंकर प्रसाद ने दी बयान पर सफाई, कहा- हमारे लिए वोट बैंक मापदंड नहीं

लम्बे वक़्त से तैनाती पाने वालों को हटाया जाएगा

उन्होंने कहा कि ग़लत तरीक़े से और लम्बे वक़्त से तैनाती पाने वालों को हटाया जाएगा, मेरिट और तबादला नीति के मुताबिक़ होगी तैनाती. उन्होंने साफ कहा कि कोई भी हो किसी भी पार्टी का कारवाई एकसमान होगी. उन्होंने पुलिसकर्मियों को अवकाश को लेकर भी विचार करने की बात कही.

पुलिसवालों को काम करने की पूरी आजादी दी जाएगी

उन्होंने लखनऊ स्थित डीजीपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा, "प्रदेश में कानून का राज होगा. पुलिसवालों को काम करने की पूरी आजादी दी जाएगी." सुलखान सिंह ने कहा कि पुलिस पूरी निष्पक्षता के साथ काम करेगी.

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं, वरिष्ठ नागरिकों को मिलती है इन सभी यात्राओं में छूट ?

शुक्रवार को जावीद अहमद को डीजीपी पद से हटा दिया था


गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में शीर्ष स्तर पर फेरबदल करते हुए शुक्रवार को जावीद अहमद को डीजीपी पद से हटा दिया था. उनके स्थान पर प्रदेश के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुलखान सिंह को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया.


डीजीपी प्रशिक्षण मुख्यालय के पद पर तैनात थे


इसके अतिरिक्त आदित्य मिश्रा को अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) के पद पर तैनात किया. वर्ष 1980 बैच के आईपीएस सुलखान सिंह मौजूदा समय में डीजीपी प्रशिक्षण मुख्यालय के पद पर तैनात थे.


यह भी पढ़ें : यूपी: मिलावट करने वालों की अब खैर नहीं, सीएम योगी ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश


उनकी छवि तेज-तर्रार और ईमानदार अधिकारी की रही है


उनकी छवि तेज-तर्रार और ईमानदार अधिकारी की रही है. डीजीपी जावीद अहमद को डीजीपी पीएसी के पद पर स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा 10 अन्य वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है.


एक नजर अधिकारियों पर :


सुलखान सिंह – बांदा के रहने वाले हैं और 1980 बैच के आईपीएस है, इनका रिटारयमेंट इसी साल सितंबर महिने में होना है.


भावेश कुमार सिंह – सहरसा बिहार के रहने वाले हैं और 1987 बैच के आईपीएस है. एडीजी इटिलिजेंस - IG गोरखपुर भी रह चुके है.


आदित्य मिश्र – पटना बिहार के रहने वाले हैं और 1989 बैच के आईपीएस है. एडीडीजी एलओ, बनाया है


विजय कुमार – झांसी के रहने वाले हैं और 1988 बैच के आईपीएस हैं. एडीजी सुरक्षा बनाया गया है. पहले एसपी गोरखपुर रह चुके हैं