मेरठ: यूपी के मेरठ में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. मेरठ की पीएसी बटालियन के दो जवान गुरुवार को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा 16 जवान पहले ही स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. फिलाहल स्थानीय अस्पताल में रोगियों का इलाज जारी है. अब तक कुल 18 पीएसी के जवानों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है.
जिसके बाद सावधानी बरतते हुए मेरठ के स्वास्थ्य विभाग में पीएसी बटालियन में टीम को भेज कर सभी 441 जवानों की स्क्रीनिंग कराई. जवानों को मास्क बताए गए. साथ ही अगले दस दिन तक उन्हें बाहरी व्यक्तियों से दूर रहने को कहा गया. जो जवान खासी जुकाम से पीड़ित थे उनको भी एक अलग बैरक में रखा गया है. सभी जवानों को टेमी फ्लू मेडिसिन दे दी गयी है.
बता दें कि मेरठ मेडिकल कॉलेज में पीएसी के कुल 21 जवान स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज भर्ती हैं. दो दिन में ही स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के चलते मेरठ के स्वाथ्य विभाग में हड़कंप मचा है. डॉक्टर्स का कहना है कि बदलते मौसम में सभी को सजग रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी का आज चित्रकूट दौरा, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का करेंगे शिलान्यास
Corona Virus Update: चीन में मरने वालों की संख्या 2700 के पार, 80,000 से ज्यादा संक्रमित