यूपी: बेटे अब्दुल्ला के बचाव में आईं मां तंजीम फातिमा, 'अनारकली' वाले बयान पर दी सफाई
बता दें कि रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के 'अनारकली' वाले बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि इससे पता चलता है कि पिता ओर बेटा दोनों एक महिला का किस तरह सम्मान करते हैं.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के रामपुर से सामाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान के बाद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ विवादित बयान दिया है. और अब अब्दुल्ला की मां उनके बचान में उतर आई हैं. आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने कहा, ''हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए वाला बयान किसी औरत के खिलाफ नहीं था. यहां तक की योगी जी ने भी जयाप्रजा को कलाकार बताया था. नाचना गाना, कला का ही तो हिस्सा है.''
तंजीम फातिमा राज्यसभा सासंद हैं. तंजीम ने कहा कि जैसे महिलाओं के सम्मान का सवाल है, क्या पुरूषों के भी सम्मान का सवाल नहीं है. तंजीन कहीं ना कहीं आजम खान के बयान को लेकर भी उनका बचाव करती नजर आईं.
रामपुर में प्रचार के आखिरी दिन अब्दुल्ला ने एक रैली में जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था, ''अली भी हमारे, बजरंगबली भी हमारे. हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चाहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए.
बॉलीवुड अभिनेत्री एवं लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के 'अनारकली' वाले बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि इससे पता चलता है कि पिता ओर बेटा दोनों एक महिला का किस तरह सम्मान करते हैं.
जयापदा ने रामपुर में कहा, 'मैं उसे अपने बेटे के रूप में देखती थी. मैंने उससे यह उम्मीद नहीं की थी क्योंकि मैं उसे शिक्षित व्यक्ति मानती थी. आपके पिता कहते हैं कि मैं आम्रपाली हूं' और आप कहते हैं कि 'मैं अनारकली हूं,. इससे पता चलता है कि पिता-पुत्र किस तरह समाज में एक महिला का सम्मान करते हैं.' जयाप्रदा रामपुर में एक सभा के दौरान दी गयी अब्दुल्ला की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिसमें उन्होंने कहा, 'अली भी हमारे, बजरंग बली भी हमारे, लेकिन अनारकली नहीं चाहिए.' अब्दुल्ला स्वार सीट से सपा विधायक हैं. उनके पिता रामपुर सीट से विधायक हैं. रामपुर में तीसरे चरण के तहत आज मतदान हो रहा है.
लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: यूपी की इन दस सीटों पर हो रहे हैं मतदान, मैदान में हैं ये बड़े चेहरे
यूपी: संभल में चुनाव अधिकारी की पिटाई, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप
लोकसभा चुनाव: समाजवादी पार्टी का आरोप, रामपुर में 300 से ज्यादा EVM खराब- डीएम ने कहा अफवाह है