नई दिल्लीः यूपी में शिक्षक भर्ती घोटाले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने अहम जानकारी दी है. यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बयान दिया है कि सरकार ने इस मामले में तुरंत एक्शन लिया है और मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. टॉपर भी गिरफ्तार कर लिया गया है.


सतीश द्विवेदी ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है और शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी करने वाले बाहर होंगे.


बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने आज एक प्रेस कॉन्फेंस कर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अभी किसी के डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन का काम शुरू नहीं किया गया है और यह प्रक्रिया काउंलिंग में की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी सीटें रिजर्व्ड हैं जबकि बाकी 50 फीसदी सीटों में सारे नियमों के मुताबिक ही भर्ती हुई है.


क्या है मामला
यूपी के स्कूलों में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती में हुए घोटाले को लेकर हंगामा बरपा हुआ है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शिक्षक भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि ये मामला काफी गंभीर हो गया है और जनता आशंकित है, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.


प्रियंका गांधी ने भी बोला था हमला
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में कथित गड़बड़ियों को लेकर आड़े हाथों लिया था. यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने इसकी तुलना मध्य प्रदेश में हुए 'व्यापमं घोटाले' से की है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर इस मामले में न्याय नहीं हुआ तो कांग्रेस आंदोलन करेगी.

वहीं इसके अलावा उन्होंने शिक्षक भर्ती के एक अन्य मामले को भी उठाते हुए कहा था कि ठीक इसी तरह 68,500 शिक्षकों की भर्ती में भी गड़बड़ी हुई थी. जब इस मामले में युवाओं ने अपनी आवाज उठाई थी, तब पुनर्मूल्यांकन किया गया था और पांच हजार अभ्यर्थी पास हुये थे.

ये भी पढ़ें


दिल्ली हिंसा: बनाई गई थी शेल कंपनियां, एक कंपनी के नाम ताहिर हुसैन से भी जुड़े


ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां अस्पताल में भर्ती, कोरोना के लक्षण दिखे