बागपत: संसद के दोनों सदनों से तीन तलाक विधेयक के पारित होने के बाद इसका डर अब लोगों में साफ नजर आने लगा है. यहां के बागपत पुलिस परामर्श केंद्र पर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां तीन तलाक की धमकी देने वाले पति ने कानून के डर से अब पत्नी से समझौता कर लिया है.
बागपत महिला थाना उपनिरीक्षक सुमन के अनुसार, ‘‘शहर के पुराना कस्बा की रहने वाली युवती का निकाह आठ महीने पहले सिंघावली अहीर क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले तौफीक से हुआ था. निकाह के कुछ समय बाद से ही युवती को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. आये दिन पति भी मारपीट करता था. परेशान होकर महिला अपने मायके आ गई, जिसके बाद पति उसे तीन तलाक की धमकी दे रहा था.’’
उन्होंने बताया, ‘‘पीड़िता ने इस संबंध में महिला थाना पुलिस से शिकायत की. दोनों पक्षों को पुलिस ने रविवार को पुलिस परामर्श केंद्र बुलवाया, जहां पति ने संसद में तीन तलाक विधेयक के पारित होने के कारण जेल जाने के डर से पत्नी से समझौता कर लिया.’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘शौहर ने साफ कहा कि वह जेल जाने से बेहतर समझौता कर अपना घर बसाना चाहता है. दंपति के बीच सुलह-समझौता होने के बाद दोनों परिवार खुशी-खुशी घर चले गए.’’
यूपी: उन्नाव गैंगरप पीड़िता को दिल्ली लाने पर शुक्रवार को फैसला करेगा सुप्रीम कोर्ट
यूपी: 25 सूत्रीय मांग को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन नौ अगस्त को
यूपी: उन्नाव पीड़िता के स्वास्थ्य में मामूली सुधार, वकील अब भी कोमा में