प्रयागराज: प्रयागराज में बेख़ौफ़ बदमाशों द्वारा जिला पंचायत सदस्य राजकुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन पर जानलेवा हमला किया गया. हमले में राजकुमार तो बाल बाल बच गए लेकिन उनका प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड गोली लगने से गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया. जिला पंचायत सदस्य पर चलती कार पर उस वक्त कई राउंड फायरिंग की गई, जब वह किसी से मिलने जा रहे थे.
बीच सड़क पर फ़िल्मी अंदाज़ में अंजाम दी गई यह सनसनीखेज घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि हमलावर इस कदर बेख़ौफ़ थे कि वह पैदल ही सड़क पर भागते हुए चलती कार पर फायरिंग करते हैं और उसके बाद आराम से टहलते हुए वापस चले जाते हैं. सीसीटीवी फुटेज में हमलावरों के चेहरे भी नजर आ रहे हैं.
झूंसी इलाके के चक हरिहर मोहल्ले में हुई इस घटना में अभी तक हमलावरों की न तो पहचान हो सकी है और न ही उनकी गिरफ्तारी. जिला पंचायत सदस्य राजकुमार ने इस मामले में तीन सियासी प्रतिद्वंदियों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ साजिश रचने का केस दर्ज कराया है. इस घटना के बाद झूंसी इलाके में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल व पीएसी तैनात कर दी गई है.