लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोनभद्र के उम्भा गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी समिति की रिपोर्ट मिलते ही आक्रामक हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा. योगी ने सोमवार को ट्वीट किया, "मैं आप सबको एक बार फिर आश्वस्त करता हूं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा. कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, कानून उसे माफ नहीं करेगा."


इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र जिले के डीएम-एसपी को जिले से हटाकर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है. अब सोनभद्र के नए जिलाधिकारी एस़ राम लिंगम बनाए गए हैं, जबकि प्रभाकर चौधरी को सोनभद्र का नया एसपी बनाया गया है.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आरोप लगाया कि सोनभद्र में सामूहिक कत्लेआम की वजह जमीन विवाद के ‘‘मूल में’’ रही सहकारी समिति के कई सदस्यों के कांग्रेस के साथ संबंध थे.


वह आदर्श सहकारी समिति उम्भा/सपही द्वारा कथित तौर पर कब्जाई गई जमीन के नियंत्रण को लेकर 17 जुलाई को हुई झड़प में 10 आदिवासियों के मारे जाने के बाद गठित की गई समिति के निष्कर्षों के बारे में बोल रहे थे.


वहीं, मिर्जापुर और सोनभद्र की जमीनों को हड़पने के मामले की जांच अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार की अध्यक्षता में बनाई गई छह सदस्यीय कमेटी करेगी। यह कमेटी तीन महीने में सरकार को जांच की रिपोर्ट सौंपेगी.


यूपी: सीतापुर जेल में कुलदीप सिंह सेंगर से मिलने आए करीब 10 हजार लोग



यूपी: योगी सरकार ने रद्द कीं सरकारी कर्मचारियों की 15 अगस्त तक की छुट्टियां



यूपी: नागपंचमी पर प्रयागराज के मंदिरों में कश्मीर को लेकर हुई विशेष पूजा अर्चना