नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. अलीगढ़, अमरोहा, गोंडा, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, गाजीपुर, झांसी, चंदौली, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, अमेठी जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर अगले तीन घंटों के दौरान आज बारिश के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.


मौसम विभाग के अनुसार, 11 जुलाई तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वायुमंडल में बढ़ी आद्रता से कहीं तेज कहीं धीमी बारिश होने के आसार हैं.


मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी-नम हवाओं से आद्रता का स्तर 100 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. अच्छी बारिश के लिए ऐसी परिस्थिति अनुकूल हैं.


सोमवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 27 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर का 28 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 28 डिग्री सेल्सियस और वाराणसी का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


रविवार को हुई बारिश की वजह से दोपहर बाद लखनऊ का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम, 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


यूपी: संगम तट पर मांगी गई टीम इंडिया की जीत की दुआ, किसी ने किया हवन तो किसी ने चढ़ाई चादर


प्रयागराज: पीएम मोदी के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती, सपा से टिकट पाने वाले तेज बहादुर ने दाखिल की अर्जी


यूपी: मौत का हाइवे बनता जा रहा है यमुना एक्सप्रेस-वे, 5,000 दुर्घटनाओं में जा चुकी है 8191 लोगों की जान