प्रयागराज: उत्तर प्रदेश को अगले महीने 984 नए पीसीएस अफसर मिल जाएंगे. ये पीसीएस अफसर प्रशासनिक कामकाज के साथ ही कोरोना की महामारी को कम करने के लिए उठाए जा रहे कदमों में भी सरकार की मदद करेंगे. पीसीएस 2018 के लिए यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन ने इंटरव्यू का डिटेल्स शेड्यूल जारी कर दिया है. इंटरव्यू 13 जुलाई से 7 अगस्त तक चलेगा. नतीजे अगस्त के तीसरे या आखिरी हफ्ते में आने की उम्मीद है.
26 दिनों तक चलने वाला इस बार का इंटरव्यू रविवार को छुट्टियों के दिन भी होगा. एक से 3 अगस्त तक तीन दिन छोड़कर इंटरव्यू पूरे 23 दिन तक होगा. इंटरव्यू रोजाना दो सेशन में होगा. पहला सेशन सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जबकि दूसरा दोपहर 12 बजे से. 984 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है.
पीसीएस 2018 पदों की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ी भर्ती है. 984 पदों में 119 पद डिप्टी कलेक्टर और 94 डिप्टी एसपी के हैं. हालांकि यह भर्ती परीक्षा विवादों में भी रही है. विवादों की वजह से ही इस बार की भर्ती दो साल से ज्यादा वक्त से लटकी हुई है. इसका विज्ञापन साल 2018 में जारी किया गया था, जबकि मुख्य परीक्षा का रिजल्ट पिछले महीने आया है.
इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी होने से अभ्यर्थी खासे उत्साहित हैं. वह पढ़ाई के साथ ही मॉक इंटरव्यू और काउंसलिंग के जरिये भी अपनी तैयारी कर रहे हैं, इंटरव्यू में कई ऐसे अभ्यर्थी भी शामिल होंगे, जो पहले से ही किसी बड़े पद पर चयनित हो चुके हैं. वह और अच्छा पद पाने के लिए इस भर्ती में शामिल हुए हैं. अभ्यर्थी इंटरव्यू की डिटेल्स शेड्यूल यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: