नई दिल्ली: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 1,069 पद रिक्त हैं. संसद में सोमवार को यह जानकारी दी गई. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा, "इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 550 शैक्षणिक व 519 गैर-शैक्षणिक पद रिक्त हैं."
इलाहाबाद विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय है.
उन्होंने कहा, "विश्वविद्यालय ने पहले ही सभी शैक्षणिक पदों व 32 गैर-शैक्षणिक पदों के लिए विज्ञापन दिया हुआ है."
इस महीने की शुरुआत में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी उच्च शैक्षणिक संस्थानों को छह महीने के भीतर रिक्त पदों को भरने के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए थे.
मंत्री ने यह भी कहा कि यूजीसी ने विश्वविद्यालयों, कॉलेजों व विश्वविद्यालय माने जाने वाले संस्थानों में संकायों की भर्ती के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए हैं.
उन्होंने कहा कि शिक्षक-छात्र अनुपात को लागू करने के क्रम में यूजीसी ने एक विशेषज्ञ समिति के जरिए शिक्षा के कार्यभार के आधार पर अतिरिक्त शैक्षिक पदों को मंजूरी दी है.
यूपी: हेलमेट के बिना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नहीं जा सकेंगे बाइक सवार
प्रयागराज में मनाया जा रहा है गुरुपूर्णिमा का पर्व, 149 साल बाद बना है ऐसा संयोग
यूपी: मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में हाई कोर्ट का योगी सरकार से सवाल- क्यों न जांच सीबीआई को सौंप दें