यूपी: लखनऊ-आनंद विहार ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतरीं, कोई हतातहत नहीं
12583 नंबर की ये डबल ट्रेन आनंद विहार से लखनऊ और लखनऊ से आनंद विहार की बीच चलती है. इस बीच में ये लखनऊ से बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशनों से होते हुए होते हुए आनंद विहार पहुंतची है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्टेशन के पास रविवार को लखनऊ-आनंद विहार ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं. यह हादसा सुबह दस बजे हुआ. राहत की बात ये रही कि इसमें किसी को चोट नहीं आई. उत्तरी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
दीपक कुमार ने कहा कि कटघर और मुरादाबाद स्टेशनों के बीच सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर ट्रेन की पांचवी और आठवीं बोगी पटरी से उतर गई.
कुमार ने कहा, "पहली प्राथमिकता...यात्रियों की सुरक्षा है..यात्रियों को ट्रेन के सामने वाले हिस्से में भेजकर उसे मुरादाबाद के लिए रवाना किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि आपातकालीन ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा टल गया और ट्रेन में सवार लोग बाल-बाल बच गए.
फिलहाल दिल्ली लखनऊ रेल ट्रैक से ट्रेन को हटाने का काम चल रहा है. डबल डेकर ट्रैन के पटरी से उतर जाने से ट्रैक बाधित हा गया है. जिसकी वजह से कई ट्रेनें लेट हो गई हैं.
यूपी: अयोध्या में बढ़ी सुरक्षा, की जा रही है अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती
यूपी उपचुनाव: घोसी में बीजेपी को अपनी सीट बचाने की चुनौती, त्रिकोणीय होगा मुकाबला
यूपी: संगम नगरी में है मां का अनोखा स्वरूप, जहां मूर्ति की जगह होती है पालने की पूजा