अयोध्या: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को अपनी पार्टी के 18 सांसदों के साथ रामलला के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मोदी सरकार के पास राम मंदिर पर फैसला करने की शक्ति है.
उन्होंने कहा, "हमने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की बात पर ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन किया था. अब राम मंदिर बनना चाहिये. यही जन भावना है. अयोध्या में तो भव्य मंदिर बनेगा ही. मोदी सरकार में राम मंदिर पर फैसला करने की शक्ति है."
उद्घव ने कहा, "अब देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है तो फिर मंदिर निर्माण की बात भी आगे बढ़नी चाहिए. मैंने तो कहा था पहले मंदिर फिर सरकार. यहां आने के बाद देखा कि मंदिर निर्माण में गति आने लगी है. यह काम मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) कर सकते हैं. उनके इस काम में हम पूरी तरह से साथ हैं. काम कोई जटिल नहीं है, मोदी जी ने तो तमाम जटिल काम को चुटकियों में पूरा किया है."
ठाकरे ने कहा, "मंदिर को लेकर अगर बीजेपी सरकार अध्यादेश लाएगी तो हम उनके साथ हैं. हमारी शिवसेना के सभी 18 सांसद सदन में जाने से पहले रामलला के दर्शन कर नई पारी के शुरुआत करेंगे. संसद का सत्र कल (सोमवार) से शुरू हो रहा है. हमारा तो यहां बार-बार आने का दिल करता है, लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि हम मतलब और काम निकालने के लिए यहां आते हैं."
गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे जिस समय रामलला के दर्शन को निकले, उस समय कार्यकर्ता जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के 18 सांसदों और अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ रामलला के दर्शन किए.
यूपी: योगी सरकार की बर्खास्तगी की मांग करने पर कांस्टेबल बर्खास्त
यूपी: उड़ान के लिये फिट नहीं है कुशीनगर एयरपोर्ट, अभी और करना होगा इंतजार
यूपी: ताबड़तोड़ दौरे करेंगी प्रियंका, कार्यकर्ताओं के साथ लगातार चलेगा बैठकों का सिलसिला