नई दिल्ली: गाजियाबाद को आज एक ऐसी सौगात मिली है जिससे एक बड़े हिस्से को जाम से मुक्ति मिल जाएगी. केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह ने गुरुवार को वसुंधरा फ्लाइओवर का लोकार्पण किया. 49 करोड़ रुपये की लागत से बने इस फ्लाइओवर का काम अप्रैल 2018 में शुरू हुआ था.


फ्लाइओवर की सहायता से अब लोग मोहन नगर से यूपी गेट तक बिना रुके यात्रा कर सकेंगे. इसके अलावा इंदिरापुरम, वसुंधरा में रहने वाले निवासी बिना किसी ट्रैफिक जाम के इंडस्ट्रियल एरिया साइट 4, साहिबाबाद इंडस्ट्रियल इस्टेट तक जा सकेंगे.


गाजियाबाद के मोहन नगर से आनंद विहार की तरफ जाने वाले वसुंधरा रेड लाइट पर अब जाम नहीं मिलेगा. क्योंकि रेड लाइट के ऊपर से फ्लाईओवर बन कर तैयार हो गया. जिसको आज हरी झंडी दिखा दी गई है.


मंत्री ने कहा कि यह परियोजना रिकॉर्ड समय में इसलिए पूरा हो सका, क्योंकि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए), नगर निगम, जिला प्रशासन और राज्य राजमार्ग प्राधिकरण समेत अन्य एजेंसियों के बीच अच्छा तालमेल था.


वीके सिंह का कहना है कि पूरे शहर को जाम मुक्त बनाने की कवायद चल रही है. जल्द राजनगर एक्सटेंशन के पास बन रहा फ्लाईओवर भी तैयार हो जाएगा और उसको भी खोल दिया जाएगा. यहां से मेरठ जाने वाले लोगों को आसानी होगी.