लखनऊ: फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने 2019 का 'फिक्की पुलिसिंग अवार्ड' उत्तर प्रदेश पुलिस को दिया है. बाल सुरक्षा और सर्विलांस एंड मॉनिटरिंग व महिला सुरक्षा श्रेणी का फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड-2019 भी इस साल यूपी पुलिस को मिला है. उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने बताया, "ये सभी अवार्ड 23 अगस्त को दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दिए गए.
कुंभ मेले के दौरान अभूतपूर्व सुरक्षा और यातायात इंतजाम और वीवीआईपी ड्यूटी प्रबंधन के लिए अदर पुलिसिंग इनीशिएटिव श्रेणी का स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड भी इस बार फिक्की ने उत्तर प्रदेश पुलिस को ही दिया."
सिंह ने कहा, "फिक्की जैसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सम्मानित संस्था द्वारा राज्य पुलिस को एक साथ इतने अवार्ड से नवाजे जाने पर गर्व होना स्वभाविक है. खास तौर पर तब जब सूबे की पुलिस का मैं महानिदेशक हूं."
बता दें कि 193 देशों में से 187 देशों के प्रतिनिधियों ने कुंभ के आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की थी. साथ ही भारत के भी छह लाख से अधिक गांवों से 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने कुंभ के पवित्र स्नान के भागीदार बने थे.
3200 हेक्टेअर से अधिक भूमि पर आयोजित किया गया था मेला
कुंभ 3200 हेक्टेअर से अधिक भूमि पर आयोजित किया गया था. पूरे क्षेत्र को नौ जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया था. यहां बीस हजार से अधिक पुलिसकर्मी, छह हजार होमगार्ड, 40 थाने, 58 चौकियां, 40 दमकल स्टेशन, केन्द्रीय बलों की 80 कंपनियां और पीएसी की 20 कंपनियां तैनात की गयी थीं.
कुंभ मेले की पौराणिक मान्यता
ज्योतिष के मुताबिक, जब बृहस्पति कुंभ राशि में और सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है, तब कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है. कुंभ का अर्थ है- कलश, ज्योतिष शास्त्र में कुंभ राशि का भी यही चिह्न है. कुंभ मेले की पौराणिक मान्यता अमृत मंथन से जुड़ी हुई है.
माना जाता है कि देवताओं और राक्षसों ने समुद्र के मंथन से प्रकट होने वाले सभी रत्नों को आपस में बांटने का निर्णय किया. समुद्र के मंथन द्वारा सबसे मूल्यवान रत्न अमृत निकला था जिसे पाने के लिए देवताओं और राक्षसों के बीच संघर्ष हुआ.
इस दौरान अमृत की कुछ बूंदें छलक कर इलाहाबाद, नासिक, हरिद्वार और उज्जैन में गिरीं, तब से प्रत्येक 12 सालों के अंतराल पर इन स्थानों पर कुंभ मेला आयोजित किया जाता है. 12 साल के मतलब का देवताओं का बारह दिन होता है.