प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2019- 2020 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने ये कैलेंडर जारी किया है. कैलेंडर के मुताबिक साल 2018 की स्टेट पीसीएस मेन्स परीक्षा 18 अक्टूबर, 2019 को आयोजित की जाएगी. स्टेट PCS 2019 की परीक्षा की तारीखें प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए 15 दिसंबर, 2019 और मेन्स एग्जाम के लिए 20 अप्रैल, 2020 निर्धारित की गई हैं.


2019 का परीक्षा कैलेंडर
01 सितंबर 2019: प्रोग्रामर/प्रोग्रामर ग्रेड-1, 2/कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘बी’ परीक्षा 2019 के अंतर्गत प्रोग्रामर/प्रोग्रामर, ग्रेड-1 परीक्षा
15 सितंबर 2019: प्रोग्रामर/प्रोग्रामर ग्रेड-1, ग्रेड 2/कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘बी’ परीक्षा के अंतर्गत कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड- ‘बी’ परीक्षा
13 अक्तूबर 2019: प्रोग्राम/प्रोग्रामर ग्रेड-1/प्रोग्रामर, ग्रेड-2/कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘बी’ परीक्षा, 2019 के अंतर्गत प्रोग्रामर ग्रेड-2 परीक्षा
18 अक्तूबर 2019 से: पीसीएस मेंस 2018- प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन / दिव्यांगजन - बैकलॉग/ विशेष चयन)
3 नवंबर 2019: प्रवक्ता, राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2017
15 दिसंबर 2019: पीसीएस और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ) 2019 प्रारंभिक परीक्षा


2020 का परीक्षा कैलेंडर
16 फरवरी 2020: सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2018
23 फरवरी 2020 से: एसीएफ/आरएफओ मेंस 2018
20 अप्रैल 2020 से: पीसीएस 2019 मेंस
16 मई 2020 से: सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018
21 जून 2020: पीसीएस एवं एसीएफ/आरएफओ 2020 प्रारंभिक परीक्षा
16 अगस्त 2020 से: एसीएफ/आरएफओ मेंस 2019
15 अक्तूबर 2020 से: पीसीएस मेंस 2020
3 दिसंबर 2020 से: एसीएफ/आरएफओ मेंस 2020


बता दें कि ये परीक्षाएं 17 से 21 जून तक होनी थीं. आयोग ने परीक्षा कैलेंडर 20 मई को जारी किया था, लेकिन मई के अंत में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की गिरफ्तारी के बाद आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए पीसीएस-2018 की मेंस की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था.


परीक्षा की तारीखों में बदलाव हो सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए आप http://uppsc.up.nic.in/ पर जा सकते हैं.


यूपी: बीजेपी नेता का विवादित बयान- आजम खान का सिर कलम कर संसद के बाहर लटकाया जाए


यूपी: अगले 48 घंटों में बारिश की संभावना, गिर सकती है बिजली


कांवड़ियों पर लागू नहीं होगी ‘हेल्मेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ नीति: नोएडा प्रशासन