हद तो तब हो गई जब वीडियो के बीच में कैदियों से कोई ये कहता हुआ सुनाई दे रहा है, खेलो खेलो तुम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है.'' वीडियो बनता देख कर भी कैदियों को कोई खौफ नहीं है.
कैदियों के जुआ खेलने का वीडियो वायरल होने के बाद आगरा के एसएसपी गोपाल चौधरी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी फिलहाल कैदी के भागने के मामले में सस्पेंड हैं. बता दें कि ये वही आगरा कोर्ट परिसर है, जहां से कुछ दिन पहले एक कैदी फरार हो गया था.
बता दें कि कुछ दिन पहले कैदियों के जुआ खेलने का एक वीडियो इटावा जेल से भी वायरल हुआ था. वीडियो में कैदियों का एक झुंड ताश खेलते नजर आ रहा है. ताश के खेल में पैसे का भी इस्तेमाल हो रहा है, यानी जुआ खेला जा रहा है. वीडियो जेल के ही किसी कैदी ने चोरी छुपे बनाया है.
हैरान कर देने वाली बात ये है कि कैदियों का जुआ खेलना चोरी छुपे नहीं बल्कि जेल प्रशासन की शह पर हो रहा है. वीडियो में खाकी वर्दी पहने पुलिसवाला जुआ खेलने वालों से पैसों की वसूली भी कर रहा है. हालांकि, इटावा के डीएम इस तरह की किसी घटना से इनकार किया है.
उसके पहले मऊ जेल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक कैदी जेलर और जेल अधीक्षक पर कारागार में सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर धन उगाही का आरोप लगाया था. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य़ ने जांच के आदेश दे दिए थे. इस मामले में चार लोगों को सस्पेंड भी कर दिया गया था.