मेरठ: लॉकडाउन के चलते जिले के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजने की कार्रवाई मंगलवार को भी युद्ध स्तर पर जारी रही. सोमवार को सिटी स्टेशन पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियों को देखते हुए प्रशासन ने इंतजामों में काफी फेरबदल की. जिसके चलते स्टेशन के हालात बदले नजर आए.
स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से स्टेशन से एक किलोमीटर दूर रेलवे रोड जमनिया चौराहा स्थित मैदान में टेंट लगाया गया था. जहां, व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सिविल डिफेंस के वोलियंटर्स मौजूद रहे. रेलवे स्टेशन जाने वाले सभी मजदूर परिवारों को वहीं रोका गया.
मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग की गई
इसके बाद सभी की थर्मल स्कैनिंग करके उन्हें रास्ते के लिए खाना और पानी देकर बस से सिटी स्टेशन भेजा गया. सिटी स्टेशन पर संजीव वाजपेई (एसपी ट्रैफिक) और सिविल डिफेंस के वोलियंटर्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए एक-एक करके सभी मजदूरों को श्रमिक एक्सप्रेस में बिठाया.
बताते चलें मंगलवार की शाम छह बजे सिटी स्टेशन से रवाना होने वाली श्रमिक एक्सप्रेस में लगभग 1400 प्रवासी मजदूरों को बिहार के मोतिहारी जनपद में उनके घर वापस भेजा जा रहा है. क्षेत्राधिकारी हरिमोहन सिंह ने बताया कि जितने श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया उनको ट्रेन से उनके घर भेजा जा रहा है. इसके अलावा जो लोग बचेंगे उनको बसों के जरिए उनके घरों को रवाना किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
यूपी: इटावा में छोटा हाथी और ट्रक की टक्कर, कटहल बेचने बाजार जा रहे 6 किसानों की मौत