लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कर्नाटक की तर्ज पर अर्बन प्रोपर्टीज ऑनरशिप रिकॉर्ड (यूपीओआर) योजना लागू करने की तैयारी कर रही है. इसके तहत प्रदेश में सभी शहरी संपत्तियां मालिक के आधार कार्ड से लिंक कराई जाएंगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "इस योजना की सहयता से बेनामी संपत्तियों और अन्य संपत्तियों की पहचान करने में सहायता मिलेगी और नगर निकायों में कर भंडारण भी ज्यादा होगा."

वर्तमान में ज्यादातर नगर निकायों में उस क्षेत्र में आने वाली संपत्तियों के मालिकाना हक का विवरण नहीं है जिससे अक्सर कानूनी विवाद होते रहते हैं. कहा जा रहा है कि यह योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य आर्थिक सलाहकार के.वी. राजू की पहल पर लागू की जा रही है.


अधिकारी ने कहा कि शुरुआती चरणो में यह योजना लखनऊ, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद, वाराणसी, मेरठ और प्रयागराज में लागू की जाएगी.


प्रदेश सरकार सर्वे ऑफ इंडिया से तकनीकी मदद लेगी और एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की जाएगी. कमेटी में योजना, शहरी और ग्रामीण विकास, विकास प्राधिकरणों और नगर निकायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे.


भीषण हादसा: बुलंदशहर में तेज रफ्तार बस ने श्रद्धालुओं को कुचला, सात लोगों की दर्दनाक मौत


झांसी: किसान नेता ने पूछा, सरकार सांसद, विधायकों का एनकाउंटर क्यों नहीं करती, जिनपर दर्ज हैं दर्जनों मामले


यूपी: सदी के महानायक के बर्थडे पर जश्न में डूब गया उनका शहर प्रयागराज, फैंस ने इस खास अंदाज में मनाया जन्मदिन