लखनऊ: अम्मा कैंटीन की तरह यूपी में योगी कैंटीन पर आज फैसला हो सकता है. आज शाम सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिस में मंत्रियों और अफसरों की मीटिंग बुलाई है. योगी चाहते है कि यूपी में भी गरीबों को सस्ते में खाना के लिए कैंटीन खुले. जिसमे तीन रुपये में नाश्ता और पांच रुपये में खाना मिल जाए. वैसे अभी कुछ बड़े शहरों में संगठित मजदूरों के लिए सरकारी कैंटीन चल रहा है.


शाम छह बजे से शुरू होगी योगी की बैठक


गौरतलब है कि यूपी सरकार मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा शुरू की गई दीनदयाल रसोई योजना और तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता द्वारा शुरू की गई 'अम्मा कैन्टीन' की तर्ज पर अन्नपूर्णा भोजनालय शुरू करने जा रही है, जिसमें मात्र तीन रुपये में नाश्ता और पांच रुपये में खाना उपलब्ध कराया जाएगा. बैठक शाम 6 बजे एनेक्सी में शुरु होगी.


यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने रोकी ‘समाजवादी पेंशन योजना’, साइकिल ट्रैक तोड़ने पर भी हो रहा है विचार!


यह भी पढ़ें: आज शाम 6 बजे फिर लगेगी योगी के सामने अफसरों की क्लास, कई विभागों के अधिकारी देंगे प्रजेंटेशन


यह भी पढ़ें: राम मंदिर विवाद: RSS प्रमुख भागवत बोले- ‘मुस्लिम नहीं गुंडागर्दी करने वाले कर रहे हैं मंदिर का विरोध’