लखनऊ : यूपी की राजनीति गरमाई हुई है. अलग-अलग पार्टियां अपने-अपने दावों में लगी हुई हैं. इस बीच बीजेपी ने 'लव जिहाद' को भी चुनावी मुद्दे में शामिल कर लिया है. गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने यूपी को 'कश्मीर' बना देने का आरोप तक लगा दिया है.


यह भी पढ़ें : बुलंदशहर : भाई के हत्या के आरोप में रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम गिरफ्तार


योगी ने कहा है कि लव जेहाद आज भी बीजेपी के लिए मुद्दा है


उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है. बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लव जेहाद आज भी बीजेपी के लिए मुद्दा है. छेड़खानी की घटना भी मुद्दा है और बीजेपी के लिए ये मुद्दे बने रहेंगे. उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार पर आतंकियों को बचाने की वकालत करने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव: आरक्षण विरोधी बयान पर फंसीं अपर्णा, उमा भारती ने मांगा मुलायम और अखिलेश से जवाब


कहा कि यूपी को कश्मीर बनाने की कोशिश हो रही है


उन्होंने कहा कि यूपी को कश्मीर बनाने की कोशिश हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनी तो अपराधियों की जगह जेल में होगी. बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सांप्रदायिक तनाव की वजह से लोग पश्चिमी यूपी से पलायन कर रहे हैं. उन्होंने एंटी रोमियो दल बनाने पर दिया जोर. साथ ही कहा कि अवैध बूचड़खाने बंद करवाएंगे.

यूपी की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें