सीएम की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों की लगातार बैठकें हो रही हैं और सुरक्षा प्लान को फुलप्रूफ बनाया जा रहा है. लखनऊ के लॉ माटीर्नियर कॉलेज से हेलीकॉप्टर से वह नोएडा के सेक्टर-85 में बने हेलीपैड पर सुबह करीब 11 बजे उतरेंगे. हेलीपैड से वह एक न्यूज चैनल के दफ्तर जाएंगे. फिर सेक्टर-137 में एक्वा लाइन मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद यमुना ब्रिज समेत ग्रेटर नोएडा के कई कार्यक्रम में शामिल होंगे.
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए जनपद के पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त पांच कंपनी पीएसी व पांच सौ से अधिक पुलिसकर्मी गैर जनपद से आएंगे. इनमें 5 एएसपी, 15 सीओ, तीन दर्जन से अधिक इंस्पेक्टर और 450 सिपाही हैं. वहीं 220 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी बुलाए गए हैं. कार्यक्रम स्थल व आसपास के इलाकों में पुलिस की तैनाती 25 जनवरी की सुबह से होगी. वहीं मुख्यमंत्री सुरक्षा का स्पेशल दस्ता भी 24 जनवरी को नोएडा आएगा. इनमें कुल बीस लोग होंगे. इनमें एनएसजी कमांडो भी शामिल हैं.
बता दें कि एक्वा लाइन पर मेट्रो का परिचालन नोएडा के सेक्टर 71 स्टेशन से शुरू होगा और यह ग्रेटर नोएडा में डिपो स्टेशन पर खत्म होगा. इसके तहत मेट्रो 21 स्टेशनों से गुजरते हुए 29.7 किमी की दूरी तय करेगी.