मुरादाबाद: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस पर 30 जनवरी को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के लोगों द्वारा गांधीजी के तस्वीर पर पिस्टल से गोलियां चलाए जाने के खिलाफ सोमवार को प्रदेशभर में कांग्रेसी सड़क पर उतर आए. उन्होंने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया.


मुरादाबाद में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए नाथूराम गोडसे के पुतले को फांसी देने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया.


इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व कांग्रेस मेयर प्रत्याशी रिजवान कुरैशी ने कहा, "पिछले दिनों एक साध्वी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर सांकेतिक रूप से पिस्टल से फायर किया गया था जो कि राष्ट्रपिता का घोर अपमान है. इसे लेकर आज हमने आतंकी नाथूराम गोडसे को फांसी देकर उसका पुतला फूंका है, जिसने हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का कत्ल किया था."


उन्होंने कहा कि गांधी जी के चित्र पर गोली चलाने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए और उन पर सख्त कार्रवाई के साथ उन पर मुकदमे किए जाएं. ऐसा करने वालों ने अपनी संकीर्ण मानसिकता का परिचय दिया है. अगर ऐसे लोगों पर अगर जल्द सख्त कार्रवाई नहीं की जाती तो कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सड़कों पर उतर जाएगा और तब हालात को संभालना मुश्किल हो जाएगा.