मथुरा लूट कांड : सीसीटीवी जारी कर सोशल मीडिया पर मदद मांग रही पुलिस
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मथुरा में ज्वेलर्स की हत्या और लूट के मामले में पुलिस जांच में लगी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अगल टीमें बना दी गई हैं. राज्य के कई बड़े अधिकारी इस समय मथुरा में ही कैंप कर रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज भी सार्वजनिक करते हुए लोगों से मदद मांगी है.
#Mathura Jeweller's dacoity~ Please help us in identifying these dacoits & get suitably rewarded~https://t.co/k4LGrgk1Ti?amp=1 #uppolice
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) May 16, 2017
मथुरा पुलिस ने अपराध की घटना का वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया है. इसके साथ ही जनता से अपील की है कि यदि इन बदमाशों के बारे में कोई भी जानकारी किसी को है तो वह पुलिस को बता सकता है. पुलिस ने जानकारी देने वालों को इनाम देने की घोषणा भी की है.
यह भी पढ़ें : मथुरा : ज्वेलर्स के हत्यारों का सुराग नहीं, DGP के साथ मृतकों के परिजनों से मिलें मंत्री श्रीकांत शर्मा
गौरतलब है कि सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि बदमाशों ने अपना चेहरा ढका हुआ था. कुछ ने गमछा आदि बांध रखा था तो कुछ हेलमेट पहन कर फायरिंग कर रहे थे. बदमाश घायलों को रौंदते हुए शॉप की टीवी तक लेकर चले गए.