लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मथुरा में ज्वेलर्स की हत्या और लूट के मामले में पुलिस जांच में लगी है. अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अगल टीमें बना दी गई हैं. राज्य के कई बड़े अधिकारी इस समय मथुरा में ही कैंप कर रहे हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज भी सार्वजनिक करते हुए लोगों से मदद मांगी है.





मथुरा पुलिस ने अपराध की घटना का वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया है. इसके साथ ही जनता से अपील की है कि यदि इन बदमाशों के बारे में कोई भी जानकारी किसी को है तो वह पुलिस को बता सकता है. पुलिस ने जानकारी देने वालों को इनाम देने की घोषणा भी की है.


यह भी पढ़ें : मथुरा : ज्वेलर्स के हत्यारों का सुराग नहीं, DGP के साथ मृतकों के परिजनों से मिलें मंत्री श्रीकांत शर्मा


गौरतलब है कि सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि बदमाशों ने अपना चेहरा ढका हुआ था. कुछ ने गमछा आदि बांध रखा था तो कुछ हेलमेट पहन कर फायरिंग कर रहे थे. बदमाश घायलों को रौंदते हुए शॉप की टीवी तक लेकर चले गए.