पटना: मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अदालत ने जांच के आदेश दिए हैं. अब अदालत के आदेश के बाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने उनसे इस्तीफे की मांग की है. कुशवाहा ने कहा है कि जब तक नीतीश मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हैं तब तक उनके खिलाफ सही से जांच नहीं हो सकती है.


उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा,'' पद पर रहते मुख्यमंत्री के खिलाफ सही जांच हो ही नहीं सकती. इसीलिए श्री नीतीश कुमार जी को मुजफ्फरपुर आश्रय गृह कांड में अपनी आत्मा की आवाज सुनते हुए इस्तीफ़ा देकर ही सीबीआई कोर्ट में हाजिर होना चाहिए.''





बता दें कि शनिवार को मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा. कोर्ट ने कुमार के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिये हैं. पोक्सो की एक विशेष अदालत ने एक आरोपी अश्विनी की ओर से दायर आवेदन पर शुक्रवार को यह आदेश दिया. अश्विनी पेशे से एक चिकित्सक है, जो कथित तौर पर यौन दुर्व्यवहार किए जाने से पहले बच्चियों को नशीली दवाएं देता था.


अश्विनी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सीबीआई जांच में उन तथ्यों को छुपाने की कोशिश कर रही है, जो मुजफ्फरपुर के पूर्व डीएम धर्मेन्द्र सिंह, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अतुल कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर के पूर्व डिवीजनल आयुक्त और मौजूदा प्रधान सचिव, समाज कल्याण विभाग और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिकाओं की जांच करने के बाद सामने आ सकते हैं. पोक्सो अदालत के न्यायाधीश मनोज कुमार ने अश्विनी की मांग पर सभी के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिये.


मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: CM नीतीश कुमार के खिलाफ CBI जांच के आदेश