पटना: बिहार की सियासत रोज करवट बदल रही है. सूत्रों की मानें तो उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी के दो विधायक जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं. इसको लेकर कुशवाहा ने नीतीश पर हमला बोला है. आरएलएसपी अध्यक्ष ने कहा कि मुझको तोड़ने वाले खुद ही टूट जाएंगे.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ''नीतीश कुमार हमारी पार्टी को तोड़ने में लगे हैं. बीजेपी से इसको लेकर शिकायत की है. विधायकों से क्या डील हुई ये मुझे नहीं पता है. हमारे बढ़ते जनाधार से सभी घबराए हुए हैं. मेरे विधायको को तोड़ने का काम किया गया है. जनता सब देख रही है.''
सोमवार को दिल्ली में कुशवाहा ने वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव से मुलाकात की. कुशवाहा ने कहा मुझे किससे मिलना है, ये पता है और कोई रोक नहीं सकता है. वहीं अमित शाह से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि अभी मुलाकात नहीं हुई है, जब होगी तब बताया जाएगा.
दरअसल बताया जा रहा है कि सुधांशु शेखर, प्रशांत किशोर से कई दिनों से संपर्क में थे और अब उन्होंने ललन पासवान के साथ जेडीयू में शामिल होने का फैसला कर लिया है. दिलचस्प बात यह है कि ये खबर ऐसे वक्त में सामने आई जब बीते कई दिनों से कुशवाहा एनडीए में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर हुए फैसले पर अपनी नाराजगी खुलकर दिखा रहे हैं.
कुशवाहा लगातार नीतीश पर हमला बोल रहे हैं. इस बीच उनके दोनों विधायक की पार्टी छोड़ने और नीतीश से हाथ मिलाने की खबर खासी चौंकाने वाली है. बता दें कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आरएलएसपी ने एनडीए गठबंधन के साथ कुल 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सिर्फ दो सीटों पर जीत दर्ज की थी.