पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पांच दिनों के बाद आज अपना आमरण अनशन तोड़ा. राज्य के दो जिलों में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन के नेताओं ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया. इससे पहले इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो टूक कह दिया है कि बिहार सरकार केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन नहीं देगी. सीएम नीतीश ने तर्क दिया कि उनकी सरकार खुद स्कूल खुलवा रही है जिसके लिए जमीन नहीं मिल रही है.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ खड़े करने के बाद से उपेंद्र कुशवाहा कैंप में खलबली मच गई. लेकिन इसके बावजूद उपेंद्र कुशवाहा अनशन करते रहे. इसके बाद आज महागठबंधन के नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा को समझा-बुझाकर उनका अनशन खत्म करवाया. इस दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी, पूर्व मंत्री शरद यादव, वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी मौजूद रहे. अनशन तुड़वाने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय के लिए नीतीश सरकार को सिर्फ एक एनओसी देनी है लेकिन वह यह भी नहीं दे रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार राज्य के लोगों की जरूरतों के प्रति असंवेदनशील है.


RJD दो खेमों में बंटी या फिर विधानसभा चुनाव से पहले यह लालू की चाल है, जानिए- पूरा मामला


आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हम महागठबंधन के लोग एकजुट हैं. जो भी कार्यक्रम हुआ है, हमलोगों ने साथ मिलकर किया है. हमलोगों का पूरा समर्थन केंद्रीय विद्यालय के लिए अनशन पर बैठे उपेंद्र कुशवाहा को था. यह सरकार सत्ता के नशे में चूर है. मुख्यमंत्री को बिहार और बिहार के युवाओं और शिक्षा व्यवस्था की चिंता नहीं है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार को स्वास्थ्य और युवाओं के बेरोजगारी की चिंता नही है. आरजेडी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री को महंगाई और सुखाड़ की जगह केवल अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है.


बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग कौन सी ऐसी मांग कर रहे हैं जो सरकार मानने के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि दो केंद्रीय विद्यालय के खुलने से बिहार के गरीब बच्चों का ही तो फायदा होगा. उन्होंने कहा कि बच्चों के शिक्षा के अधिकार के लिए हमलोगों को अनशन पर बैठना पड़ रहा है. आरजेडी नेता ने कहा कि दुखद यह है कि सरकार पूरी तरह से इस मांग को नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि राज्य के युवाओं को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार मिले.


बिहारः गया में स्टेज डांसरों के साथ शराब पीने का वीडियो वायरल, एसपी ने दिए जांच के आदेश