नई दिल्ली: बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा ही था कि पटना में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के समर्थकों पर बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद से उपेंद्र कुशवाह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ और अधिक मुखर हो गए हैं. उन्होंने आज एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) अध्यक्ष रामविलास पासवान से मुलाकात की.


फोटो के साथ उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''अभी एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान से पटना में मुलाकात हुई. मैंने अपने प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रयोग किए गए अपशब्द और कल कुशवाहा समाज के निर्दोषों पर हुए निर्मम लाठीचार्ज से उन्हें अवगत करवाया. सीट शेयरिंग पर भी चर्चा हुई.'' उन्होंने अपने ट्वीट में नीतीश कुमार को भी टैग किया.





कुशवाहा ने अमित शाह से भी मुलाकात के लिए वक्त मांगा है. उन्होंने पहले भी सीट शेयरिंग के मुद्दे पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता से मुलाकात की है.


लाठीचार्ज का मामला
लाठीचार्ज के मुद्दे पर कुशवाहा ने कल कहा था, ''मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, राजभवन की तरफ शांतिपूर्ण तरीके से मार्च कर रहे लोगों को अगर संभाल पाना मुश्किल था, तो भीड़ को तीतर-बितर करने के कई अन्य तरीके भी थे. लाठी-डंडों से पिटवाकर निर्दोषों का खून बहाना व महिलाओं पर लाठी चलवाना कहाँ का न्याय है? यह कैसा सुशासन है?''


उपेंद्र कुशवाहा का तंज, कहा- पांच-पांच सीटों पर लड़ ले बीजेपी-जेडीयू, बाकी आरएलएसपी-एलजेपी बांट लेंगे


पटना के गांधी मैदान से जैसे ही जुलूस डाक बंगला चौराहे पहुंचा पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका. इसके बाद उपेन्द्र कुशवाहा के समर्थकों ने आगे बढ़ने की कोशिश की जिसपर पुलिस ने लाठी चार्ज की. जुलूस में उपेन्द्र उपेंद्र कुशवाहा जिंदाबाद, नीतीश कुमार मुर्दाबाद, कुशवाहा समाज को नीच कहना बंद करो, कुशवाहा समाज जिंदाबाद, पलटू राम मुर्दाबाद, चोर-उच्चकों की सरकार नहीं चलेगी जैसे नारे लगे.


सीट शेयरिंग
बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के मुद्दे पर रालोसपा एनडीए से नाखुश है. कुशवाहा पिछले दिनों तेजस्वी यादव से मिले थे. कुशवाहा ने 9 नवंबर को कहा था कि उन्हें दो क्या तीन सीटें भी मंजूर नहीं. उनकी पार्टी की ताकत बढ़ी है, इसलिए सीटों को संख्या ज्यादा होनी चाहिए.


दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी बिहार की 40 सीटों में से 30 पर लड़ी थी और उसे 22 सीटों पर जीत मिली थी. एलजेपी और आरएलएसपी क्रमश: सात और तीन सीटों पर उतरी थीं और उन्होंने क्रमश: छह और तीनें सीटें जीती थीं.


अब इस बार एनडीए के साथ नीतीश कुमार की जेडीयू भी आ गई है. जेडीयू और बीजेपी ने बराबर की सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि रामविलास पासवान की पार्टी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को कम सीटें मिलेंगी. कुशवाहा बिहार सरकार में भी भागीदारी की मांग कर रहे हैं.