मुजफ्फरपुर: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के लिए बिहार सरकार को दोषी बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने मंगलवार को मुजफ्फरपुर से 'नीतीश हटाओ-भविष्य बचाओ' पदयात्रा शुरू की और कहा कि यह आंदोलन नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से हटने तक जारी रहेगा. आरएलएसपी के प्रमुख कुशवाहा ने मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल से क्रांतिवीर खुदीराम बोस को नमन करने के बाद पदयात्रा शुरू की. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर से शुरू हुई है यह यात्रा 6 जुलाई को पटना में जाकर खत्म होगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर सहित राज्य के कई जिलों में 1995 से एईएस से बच्चों की मौत हो रही है, लेकिन अब तक सरकार गंभीर नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 14 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं लेकिन अब तक उन्होंने इस बीमारी के लिए कुछ नहीं किया.
कुशवाहा ने कहा कि बच्चे किसी परिवार के सदस्य नहीं, देश के भविष्य हैं और जब भविष्य ही कुपोषण का शिकार हो रहा है तो ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में चिकित्सकों सहित स्वास्थ्यकर्मियों के पद खाली हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. ऐसी स्थिति में भी नीतीश चेहरा बचा रहे हैं. आरएलएसपी अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी स्थिति में आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है. इस मौके पर कुशवाहा के साथ पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.