पटना: बिहार में बीजेपी-जेडीयू के बीच 50-50 फॉर्मूला के तहत सीट बंटवारे के बाद आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के महागठबंधन में शामिल होने के निमंत्रण पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, 'निमंत्रण का बहुत अर्थ नहीं होता है, बिहार का इतिहास रहा है कि यहां लोग निमंत्रण देकर भोजन से पहले ही कैंसिल कर देते हैं.'
उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू की एनडीए में वापसी के बाद से ही नाराज चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने बीजेपी-जेडीयू के बीच बराबर-बराबर सीटों की बात की है, कोई नंबर नहीं दिया है. मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री कुशवाहा ने कहा कि अमित शाह की बातों से 'बराबर' का कोई स्पष्ट अर्थ नहीं है. चारों पार्टियों के बीच जबतक सीटों के नंबर पर बैठकर कोई बात नहीं हो जाती, कुछ नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सीटों की संख्या के बारे में अभी तक कोई बात नहीं हुई है, अमित शाह ने कहा है कि सभी पार्टियों को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी.
आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर उनकी भूपेंद्र यादव से बात हुई थी, लेकिन वह बात पूरी नहीं हो पाई थी. उन्होंने कहा कि उनसे सीट बंटवारे को लेकर बात हो रही है, लेकिन अभी कुछ तय नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पास बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे का फार्मूला है, जिसे वो सभी दलों के बीच होने वाली बैठक में रखेंगे.
कुशवाहा ने कहा राजनीति में संगठन पहले और मंत्री पद बाद में आता है, मेरे लिए मेरी पार्टी पहले और मंत्री की कुर्सी बाद में है. उन्होंने कहा कि वह एनडीए में हैं इसीलिए मंत्री हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि वह एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे.
यह भी पढ़ें-
कुशवाहा को पसंद नहीं आया बीजेपी-जेडीयू का 50-50 फॉर्मूला? तेजस्वी यादव से मिले
बिहार में बराबर-बराबर सीटों पर लड़ेगी जेडीयू और बीजेपी, दो-तीन दिनों में होगा संख्या का एलान: अमित शाह
देखें वीडियो-