मोतिहारी: एनडीए में नाराज चल रहे केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निशाने पर अब बीजेपी भी आ गई है. बीजेपी को नसीहत देते हुए कुशवाहा ने कहा कि चुनाव से पहले वोट के लिए मंदिर बनाने की बात करना बंद करे. कल यानि छह दिसंबर को कुशवाहा बड़ा एलान कर सकते हैं. उन्होंने एनडीए से अलग होने के संकेत दिए. गठबंधन पर फैसला लेने के लिए आरएलएसपी ने कुशवाहा को अधिकृत किया है.
आरएलएसपी अध्यक्ष ने कहा कि मोतिहारी में चल रहे पार्टी के चिंतन शिविर में लोगों की राय है कि चुनाव के समय राम मंदिर मामला मौलिक सवालों से ध्यान हटाने की कोशिश है. मन्दिर के नाम पर विवाद और वोट लेने की कोशिश हो रही है जिससे उनकी पार्टी सहमत नहीं है. वहीं जेडीयू को किसी भी मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती देते हुए कुशवाहा ने कहा कि उनकी पार्टी नीतीश के पाखंड और आतंक से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
बता दें कि कुशवाहा ने नीतीश कुमार की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. प्रदेश में दो केंद्रीय विद्यालय बनाने के लिए राज्य सरकार से जमीन आवंटित करवाने को लेकर कुशवाहा 8 और 9 दिसंबर को उपवास पर भी बैठेंगे.
यह भी देखें