नई दिल्लीः आरएलएसपी के दो विधायकों ललन पासवान और सुधांशु शेखर के जेडीयू में शामिल होने की खबरों के बीच पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि जेडीयू हमारे विधायक को तोड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन उनकी ये कोशिश सफल नहीं होगी. उपेंद्र कुशवाहा ने ये भी कहा कि अमित शाह से मुलाकात के दौरान भी वो इस मुद्दे को उठाएंगे.
उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि समेटिए नीतीश कुमार जी अपने लोगों को ! केवल दहेज़ लेना-देना ही अपराध नहीं है बल्कि किसी पार्टी को डैमेज करने हेतु लोभ व प्रलोभन देना भी अपराध एवं घोर अनैतिक कुकृत्य है ! ऐसे में यह कोई नहीं मानेगा कि आपकी पार्टी में ऐसा कुकृत्य, आपकी सहमति के बगैर हो रहा होगा !
यानी साफ है कि अपनी पार्टी के दो विधायकों ललन पासवान और सुधांशु शेखर के जेडीयू में शामिल होने की खबरों के बीच उपेंद्र कुशवाहा फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा है कि इस तरह का काम अपराध है, कुकृत्य है और पार्टी में नीतीश कुमार की जानकारी के बिना ऐसा काम संभव नहीं हो सकता है.
इसके अलावा खबरों के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि मैं सीटों के बंटवारे को लेकर अमित शाह से मिलूंगा. नीतीश जी ने जो मेरे बारे में कहा वो बहुत दुःखद है और मैं अमित शाह से बात करूंगा कि वे नीतीश जी से बात करें. सीटों पर बात जल्द होनी चाहिए इससे एनडीए में असमंजस की स्थिति है. आज मैंने पटना में रामविलास पासवान से भी इस सम्बंध में बातचीत की है.
उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटकाः JDU में शामिल होंगे RLSP के दोनों विधायक