पटना: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के दो विधायकों ने बिहार की सियासत को दिलचस्प बना दिया है. पहले तो ये दोनों विधायक नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से जुड़ने का संकेत दे रहे थे लेकिन सोमवार को अचानक बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में पहुंच सबको चौंका दिया.


बता दें कि बिहार में कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी के दो विधायक सुधांशु शेखर और ललन पासवान हैं. सुधांशु शेखर ने एबीपी न्यूज़ को फोन पर बताया कि उन्हें बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने फोनकर बैठक में बुलाया था. वो एनडीए की बैठक समझकर आए थे. हालांकि उन्होंने कहा कि वो फिलहाल आरएलएसपी में हैं लेकिन आगे क्या करेंगे इसका खुलासा बाद में करेंगे. इस बैठक में ललन पासवान भी शरीक हुए.


नीतीश कुमार में भी सुधांशु शेखर ने अपनी आस्था व्यक्त की थी. जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशान्त किशोर से वे हाल ही में मिले थे. सोमवार को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होकर आरएलएसपी विधायकों ने सबको असमंजस में डाल दिया है. ऐसे में ये कहने में कोई दोराय नहीं है कि उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी में बिखराव साफ नजर आ रहा है जिसका फायदा हर दल उठाना चाह रहा है.


यह भी देखें