एक्सप्लोरर

UP Result 2020 LIVE: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी,10वीं में रिया जैन और 12वींअनुराग मलिक ने किया टॉप

UPMSP High School & Intermediate Result LIVE: देश के सबसे बड़े बोर्ड उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं -12वीं कक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स ऐसे कर सकते हैं चेक

Latest Update 14.25 PM:यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स-रिया जैन को 96.67% के साथ प्रथम स्थान,  अभिमन्यु वर्मा  को 95.83% के साथ दूसरा स्थान और योगेश प्रताप सिंह को 95.33% के साथ तीसरा स्थान मिला है. इस बार यूपी बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 27,72,656 स्टूडेंट्स शामिल थे.    Latest Update 14.10 PM: इस साल यानीं 2020 में यूपी बोर्ड के 10वीं कक्षा में 83.31 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 74.63 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. जबकि पिछले साल 70.2 प्रतिशत स्टूडेंट्स कक्षा 12वीं में  और 80.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास हुए थे. Latest Update 12.56 PM: यूपी बोर्ड के 10वीं कक्षा में 83.31 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 74.63 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. Latest Update 12.46 PM: अनुराग मलिक ने 97% अंकों के साथ यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा में टॉप किया. दूसरी रैंक प्रांजल सिंह ने और तीसरी रैंक उत्कर्ष शुक्ला ने हासिल की है. Latest Update 12.42 PM: यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा में भागलपुर से रिया जैन ने 96.67% अंकों के साथ टॉप किया. लखपेरा के अभिमन्यु वर्मा ने 95.53% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. तीसरी रैंक योगेश प्रताप सिंह ने 95.33% के साथ प्राप्त की है. Latest Update 12.39 PM: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा को रिया जैन ने और 12वीं की परीक्षा को अनुराग मलिक ने टॉप किया है. Latest Update 12.30 PM: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 2020 जारी कर दिया गया है. इस साल यूपी बोर्ड के 10वीं कक्षा में रिया जैन ने 96.67% अंक लेकर टॉप किया है. Latest Update 12.20 PM: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. यदि ऑफिशियल वेबसाइट पर लोड अधिक होने कारण स्टूडेंट्स को दिक्कत का सामना करना पद रहा है. तो वे ABP की साईट पर भी रिजल्ट को बिना किसी परेशानी के वह भी फ्री में चेक कर सकते हैं. कक्षा 10वीं के लिए  http://up10.abplive.com/ पर और कक्षा 12वीं के लिए http://up12.abplive.com/ पर  क्लिक  करें. Latest Update 12.13 PM: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने घोषित कर दिया है. इस रिजल्ट को  upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा कक्षा 10वीं का रिजल्ट http://up10.abplive.com/ पर और कक्षा 12वीं का रिजल्ट http://up12.abplive.com/ पर बहुत ही आसानी से चेक किया जा सकेगा. Latest Update 12.08 PM: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट बस कुछ वक्त में जारी होने वाला है. करीब -करीब सारी तैयारियां हो चुकी हैं. साल 2019 में 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में छात्राओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया था. आंकड़ों पर नजर डालें तो  हाईस्कूल (10वीं) में 83.98% लड़कियां और 76.66% लड़के पास हुए थे जबकि  12वीं में 76.46 % लड़कियां और 64.40 % लड़के पास हुए थे. कक्षा 10वीं की परीक्षा का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 80.07 और 12वीं का 70.06% रहा. Latest Update 12.02 PM: इस साल का यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट बस कुछ ही पलों में जारी होने वाला है. साल 2019 में इंटरमीडिएट में तनु ने टॉप किया था. इंटरमीडिएट में श्रीराम इंटर कॉलेज बरौत बागपत की छात्रा तनु तोमर ने 500 में से 489 अंक (97.80 फीसदी) हासिल किये थे. पिछले साल 2019 में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया था. Latest Update 11.39 AM: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य कई बार रोकना पड़ा. अंत में जाकर मूल्यांकन कार्य 5 मई से उन जिलों में शुरू किया गया जो ग्रीन जोन में आते थे क्योंकि शिक्षकों ने ऑरेंज और रेड जोन में कॉपी चेक करने से मना कर दिया था. करीब 3 करोड़ कॉपियों को 275 एग्जाम सेंटर्स में 1.47 लाख टीचर्स द्वारा चेक किया जाना था लेकिन जहां कोविड -19 के ज्यादा पेशेंट थे, वहां मूल्यांकन कार्य नहीं शुरू हो पाया. बाद 12 मई से ऑरेंज जोन में कॉपियों की चेकिंग शुरू हुई. अबसे अंत में रेड जोन में कॉपियों का मूल्यांकन कार्य चालू किया गया. रेड जोन के जिलों में कॉपियों के जाँच का कार्य 19 मई से शुरू किया जा सका. Latest Update 11.05 AM: उतर प्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 6 मार्च को खत्म हो गई थी. हालांकि हाईस्कूल का एक पेपर कुछ गड़बड़ियों के कारण कैंसिल कर दिया गया था. वह परीक्षा 12 मार्च को आयोजित करवाई गई थी. उसके बाद कॉपियों का मूल्यांकन शुरू किया गया लेकिन कोरोना वायरस के चलते अगले दिन स्थगित करना पड़ा. कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से इन कॉपियों की चेकिंग काफी देर से शुरू हुई. यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 5 मई से शुरू करवाया गया जो कि मई के अंत तक चला. उसके बाद रिजल्ट को तैयार किया गया जिसकी घोषणा आज की जाएगी. जो पिछली बार की तुलना में दो महीने लेट है. यदि इस बार भी सबकुछ ठीक से चलता तो इस बार भी रिजल्ट अप्रैल माह में जारी कर दिया जाता. Latest Update 10.50 AM: उत्तर प्रदेश के ईस्ट यूपी के कुछ जिलों की 10वीं कक्षा की परीक्षा कुछ गड़बड़ियों के चलते रद्द कर दी गई थी.  यह हाईस्कूल के साइंस विषय की थी जो कि 29 फरवरी को होनी थी. बाद में इस परीक्षा को करवाने के लिए 12 मार्च की तारीख तय की गई.  जिन जिलों के परीक्षा केंद्र पर परीक्षाएं कैंसिल की गयी थी. उनके नाम हैं मऊ, गाज़ीपुर, बलिया, प्रयागराज और अलीगढ़ हैं. हाईस्कूल की रद्द की गई ये परीक्षाएं पहले इवनिंग शिफ्ट में की जानी थी लेकिन बाद में उनका समय बदलकर सुबह 8.00 से 11.15 कर दिया गया. Latest Update 10.35 AM:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं  की परीक्षाओं के लिए इस बार परीक्षा की कापियों को चार रंगों में बनवाई थी. ये कॉपियां चार रंगों - नीला, पीला, हरा और गुलाबी में थी. इसके अलावा बोर्ड परीक्षा की कॉपियों में क्रमांक भी दर्ज किये गए थे. इसका उद्देश्य परीक्षा को नक़ल विहीन बनाना था. बोर्ड की कॉपियों में क्रमांक दर्ज होने  की वजह से इन्हें बाहरी कॉपियों से बदला नहीं जा सकेगा. Latest Update 10.25 AM: इस साल यानीं 2020 की यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 56 लाख 11 हजार 072 छात्र – छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसमें कक्षा 10वीं के 30,22,607 परीक्षार्थी और कक्षा 12वीं के 25,84,511 परीक्षार्थी थे. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्परीक्षा में शामिल होने वाले इन परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न ही और परीक्षा नकल विहीन बनी रहे इसके लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. Latest Update 10.11 AM: सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा, वायस रिकॉर्डर, ब्राडबैंड तथा राउटर जैसी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया था. इस बार बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी के लिए प्रदेश भर में कुल 19 लाख कैमरे लगाए गए. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए करीब 1.88 लाख कक्ष निरीक्षक नियुक्त किये गए. इन्हें परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी करने के वक्त अपने पहचानपत्र और आधार कार्ड को साथ रखने के लिए कहा गया. UP 10th -12th Board Result: आज देश का सबसे बड़ा बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP- यूपीएमएसपी) अपने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. यह रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ABP News की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट ABP News की वेबसाइट https://www.abplive.com/ पर बहुत ही आसानी से चेक कर सकेंगें. यूपीएमएसपी हर साल 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए ही यह परीक्षा करवाता  है. बोर्ड की इस परीक्षा में हर साल लाखों छात्र शामिल होते हैं. इस साल की बोर्ड परीक्षा में कुल 51 लाख 30 हजार 481 छात्र-छात्राएँ शामिल हुए थे. जिसमें 2744976 छात्र 10वीं के और 2385505 छात्र 12वीं के थे. इन दोनों कक्षाओं को मिलाकर कुल लगभग 03 करोड़ 09 लाख 61 हजार 577 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है. अब बोर्ड की 2020 की परीक्षा के बारे में आपको यहाँ यह याद दिला दें कि इस साल 2020 की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 18 फरवरी 2020 से हुई थी और यह परीक्षा 06 मार्च 2020 को समाप्त हुई थी. बोर्ड की यह परीक्षा प्रदेश के कुल 7784 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी. इस बार की बोर्ड परीक्षा का सबसे बड़ा मुद्दा यह था कि किसी भी कीमत पर इस परीक्षा में नक़ल को रोका जाए.. जिसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वायस रिकॉर्डर, ब्राडबैंड तथा राउटर जैसी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया था. सभी परीक्षा केन्द्रों  का मुख्यालय लखनऊ में ही बनाया गया था जहाँ से प्रत्येक परीक्षा केंद्र की निगरानी की जा रही थी. कॉपियों की चेकिंग वर्ष 2020 की बोर्ड ये परीक्षाएं 06 मार्च को समाप्त हो गई थीं. परीक्षा समाप्त होने के पश्चात 16 मार्च 2020 से कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू होना था परन्तु तभी देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की समस्या शुरू हो गयी जिसके कारण कॉपियों की चेकिंग का काम रोक दिया गया. कॉपियों की चेकिंग का काम पुनः 05 मई 2020 से शुरू हो पाया क्योंकि इस बीच कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरा देश लॉकडाउन कर दिया गया था. बोर्ड की इन कॉपियों की चेकिंग का काम 03 जोन -ग्रीन, ऑरेंज और रेड में किया गया है. इन बातों का रखें ध्यान
  1. यूपी बोर्ड 10वीं -12वीं के आज जारी हो रहे रिजल्ट को देखने के लिए छात्र इन बातों का जरूर ध्यान रखें-
  2. सबसे पहले तो छात्र रिजल्ट को लेकर किसी भी प्रकार का तनाव न लें.
  3. छात्र रिजल्ट देखने के लिए अपने एडमिट कार्ड पर दर्ज जानकारी के अनुसार ही माँगी गयी जानकारी को भरें. जानकारी भरते समय छात्र जल्दबाजी न करें.
  4. छात्र अपना रिजल्ट देखने के पश्चात रिजल्ट का प्रिंट आउट लेना न भूलें.
छात्र अपना रिजल्ट इस पर देखें- छात्र यूपी बोर्ड 10वीं -12वीं का रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स के अलावा ABP News की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें. उसके बाद अपने रिजल्ट चेक करें..
और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

देवेंद्र फडणवीस की शपथ समारोह का आमंत्रण पत्र आया सामने, देखें बैठक के अंदर का वीडियो
देवेंद्र फडणवीस की शपथ समारोह का आमंत्रण पत्र आया सामने, देखें बैठक के अंदर का वीडियो
Parliament Winter Session Live: लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के सभी स्थगन नोटिस को किया खारिज, गेट पर प्रदर्शन को लेकर दी ये सलाह
लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के सभी स्थगन नोटिस को किया खारिज, गेट पर प्रदर्शन को लेकर दी ये सलाह
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का एलान, फखर जमान नहीं; देखें टेस्ट-वनडे और टी20 सीरीज के स्क्वॉड
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए पाक टीम का एलान, फखर जमान नहीं; देखें टेस्ट-वनडे और टी20 सीरीज के स्क्वॉड
बहन आलिया पर लगे Ex बॉयफ्रेंड की हत्या के आरोप के बाद Nargis Fakhri ने शेयर की पहली पोस्ट, लिखा- 'हम आपके लिए...'
बहन पर लगे हत्या के आरोप के बाद नरगिस फाखरी ने शेयर की पहली पोस्ट, लिखी ये बात
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Breaking News : महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम बनेंगे Ajit Pawar और Eknath ShindeBreaking News : महाराष्ट्र में Devendra Fadnavis होंगे नए मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम बनेंगे अजित पवारRahul Gandhi Sambhal Visit: 'बिना सुरक्षा के अकेला संभल जाऊंगा'-संभल जाने को लेकर अड़े राहुल गांधीMaharashtra New CM : कुछ ही देर में महाराष्ट्र में BJP विधायक दल की बैठक, आज होगा सीएम का एलान !

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
देवेंद्र फडणवीस की शपथ समारोह का आमंत्रण पत्र आया सामने, देखें बैठक के अंदर का वीडियो
देवेंद्र फडणवीस की शपथ समारोह का आमंत्रण पत्र आया सामने, देखें बैठक के अंदर का वीडियो
Parliament Winter Session Live: लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के सभी स्थगन नोटिस को किया खारिज, गेट पर प्रदर्शन को लेकर दी ये सलाह
लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के सभी स्थगन नोटिस को किया खारिज, गेट पर प्रदर्शन को लेकर दी ये सलाह
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का एलान, फखर जमान नहीं; देखें टेस्ट-वनडे और टी20 सीरीज के स्क्वॉड
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए पाक टीम का एलान, फखर जमान नहीं; देखें टेस्ट-वनडे और टी20 सीरीज के स्क्वॉड
बहन आलिया पर लगे Ex बॉयफ्रेंड की हत्या के आरोप के बाद Nargis Fakhri ने शेयर की पहली पोस्ट, लिखा- 'हम आपके लिए...'
बहन पर लगे हत्या के आरोप के बाद नरगिस फाखरी ने शेयर की पहली पोस्ट, लिखी ये बात
ठंड में छोटे बच्चों को जरूरत से ज्यादा कपड़े पहनाते हैं आप? जान लीजिए इसके नुकसान
ठंड में छोटे बच्चों को जरूरत से ज्यादा कपड़े पहनाते हैं आप? जान लीजिए इसके नुकसान
झांसी लाइब्रेरी ने हासिल की ये खास उपलब्धि, जानें क्या है खासियत और कितनी हैं सुविधाएं
झांसी लाइब्रेरी ने हासिल की ये खास उपलब्धि, जानें क्या है खासियत और कितनी हैं सुविधाएं
सर्दी के मौसम में बिस्तर गीला कर रहे हैं बच्चे? ये नुस्खा आएगा आपके काम
सर्दी के मौसम में बिस्तर गीला कर रहे हैं बच्चे? ये नुस्खा आएगा आपके काम
गाजीपुर बॉर्डर पर राहुल गांधी ने पुलिस से कहा- अपनी गाड़ी में ले जाइए मुझे लेकिन जाने दीजिए
गाजीपुर बॉर्डर पर राहुल गांधी ने पुलिस से कहा- अपनी गाड़ी में ले जाइए मुझे लेकिन जाने दीजिए
Embed widget