इलाहाबाद: यूपी सरकार ने बिजली चोरी पकड़ने के लिए इन दिनों अनूठा अभियान शुरू किया है. इसके तहत घनी आबादी वाले मोहल्लों में भोर में उस वक्त छापेमारी की जाती है, जब लोग बेफिक्र होकर घरों में सोते रहते हैं.


इलाहाबाद में पिछले कई दिनों से चलाए जा रहे इस अनूठे अभियान में बिजली विभाग ने तकरीबन एक हजार घरों में बिजली की चोरी पकड़कर डेढ़ करोड़ रूपये से ज़्यादा का जुर्माना वसूला है.


विभाग द्वारा रात करीब तीन बजे से शुरू की जाने वाली इस कार्रवाई से ओवरलोडिंग की वजह से होने वाली लोकल फॉल्ट की समस्या में भी कमी आई है और आम लोगों को बिजली भी ज़्यादा मिलने लगी है. हालांकि लोगों की नींद में खलल डालने वाले इस अभियान को लेकर कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं.


इलाहाबाद में शहरी इलाके में तमाम लोगों ने बिजली का कनेक्शन तो लिया हुआ है, लेकिन रात को कटियामारी कर एसी, कूलर व दूसरे उपकरण चलाते हैं. पावर कारपोरेशन इससे पहले दिन में ही चेकिंग करता था, लिहाजा लोग रात को बेफिक्र हो कटियामारी कर बिजली चोरी करते थे.


कटियामारी की वजह से रात को ओवरलोडिंग की वजह से अक्सर लाइन ट्रिप कर जाती थी. विभाग ने इस समस्या को दूर करने के लिए अब रात को तीन बजे से ही चेकिंग करनी शुरू कर दी है. तकरीबन एक हफ्ते पहले शुरू हुई इस कार्रवाई में घनी आबादी वाले इलाकों को ज़्यादा फोकस किया जा रहा है.


लोगों की नींद में खलल न पड़े, इसलिए सिर्फ उन्ही घरों में रेड की जाती है, जहां कटिया के तार बाहर से लटकते पाए जाते हैं या फिर विभाग के पास पुख्ता सूचना होती है. छापेमारी के दौरान लोग हंगामा न करें, इसलिए पुलिस टीमें भी साथ होती हैं. विभाग यह अभियान ट्रायल के तौर पर चला रहा है. बेहतर रिजल्ट आने पर बाद में इसे नियमित किया जा सकता है.