UPPSC 2016 का रिजल्ट घोषित: जयजीत कौर होरा बनीं टॉपर
यूपी पीएससी 2016 के नतीजों के तहत डिप्टी कलेक्टर के 53 और डिप्टी एसपी के 52 पदों पर चयन हुआ है. वहीं बीडीओ के 21 और नायब तहसीलदार के 209 पदों पर चयन हुआ है. इसके अलावा टीटीओ के 56 पदों पर भी चयन किया गया है.
नई दिल्लीः यूपी पीएससी 2016 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. यूपी लोक सेवा आयोग ने अंतिम चयन परिणाम घोषित किया है. इसके तहत 633 पदों के लिए चयन परिणाम घोषित किया गया है.
पीएससी 2016 की टॉपर जयजीत कौर होरा बनी हैं और विनोद पाण्डेय का पीएससी में दूसरे नम्बर पर चयन हुआ है. नवदीप शुक्ला तीसरे और प्रखर उत्तम चौथे स्थान पर चयनित हुए हैं. सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने यूपी पीएससी में पांचवां नम्बर हासिल किया है.
यूपी पीएससी 2016 के नतीजों के तहत डिप्टी कलेक्टर के 53 और डिप्टी एसपी के 52 पदों पर चयन हुआ है. वहीं बीडीओ के 21 और नायब तहसीलदार के 209 पदों पर चयन हुआ है. इसके अलावा टीटीओ के 56 पदों पर भी चयन किया गया है.
पुलवामा हमला: दिल्ली पुलिस ने शहीदों के परिवारों के लिए एक करोड़ रुपये का दान दिया
पीएम मोदी कल देश की सबसे लंबी LPG पाइपलाइन की आधारशिला रखेंगे
CBI ने चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया, देश छोड़कर नहीं जा पाएंगी
कांग्रेस ने किया दावाः सत्ता में आए तो राम मंदिर बनाने की होगी कोशिश कमजोर ग्लोबल रुख के बीच सोना 330 रुपये टूटा, चांदी में 300 रुपये की गिरावट BJP बोली- कांग्रेस स्पॉन्सर्ड आर्टिकल में हमारे जवानों का 'Caste Analysis', पाक पर कार्रवाई से देश के कई लोग परेशान