UPPCS : इलाहाबाद में बांटा गया गलत प्रश्नपत्र, आयोग ने रद्द की परीक्षा
बता दें कि परिक्षाएं लखनऊ के 11 और इलाहाबाद के 17 केन्द्रों पर हो रही हैं. लोक सेवा आयोग ने गलत पेपर खुलने के कारण एहतियातन पूरे प्रदेश की परीक्षा रद्द कर दी है.
लखनऊ:यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन के पीसीएस की लिखित परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इलाहाबाद के एक सेंटर पर दूसरे विषय की परीक्षा के पेपर बांट दिए गए. आज सामान्य हिंदी की परीक्षा होनी थी उसकी जगह निबंध का पेपर बांट दिया गया. पीसीएस मेन्स 2017 की आज की दोनों पालियों की परीक्षा निरस्त कर दी गई है.
उपचुनाव की करारी हार के बाद बीजेपी ने 2019 के लिए शुरू किया मंथन
गलत प्रश्न पत्र खुलने को लेकर परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए जमकर हंगामा किया और दोबारा परीक्षा कराए जाने की मांग की. बता दें कि परिक्षाएं लखनऊ के 11 और इलाहाबाद के 17 केन्द्रों पर हो रही हैं. 18 जून से सात जुलाई तक चलने वाली इस परीक्षा के लिए 13664 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.लोक सेवा आयोग ने गलत पेपर खुलने के कारण एहतियातन पूरे प्रदेश की परीक्षा रद्द कर दी है.
पुलिस भर्ती परीक्षा: मुरादाबाद में सड़क किनारे रात गुजारने को मजबूर हैं कैंडिडेट्स
ऐसा आरोप है कि लीक कराने के लिए जानबूझकर गलत पेपर बांटा गया. इस मामले में अभी लोक सेवा आयोग की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है. हालांकि आने वाली सभी परीक्षाएं अपने तय समय पर होगीं. निरस्त हुई इस परीक्षा की तिथि की भी घोषणा जल्द होगी.