UPPSC 2017 के नतीजे घोषित, प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला बने टॉपर, यहां देखें टॉप 5 की लिस्ट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2017 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में प्रतापगढ़ के अमत शुक्ला ने बाजी मारी है. तीसरे प्रयास में उन्हें ये सफलता मिली है.
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2017 परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं. आयोग ने 27 प्रकार के 676 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था. अमित शुक्ला इस परीक्षा के टॉपर बने हैं, अनुपम मिश्रा को दूसरा और मीनाक्षी पांडे को तीसरा स्थान मिला है. भर्ती परीक्षा के लिए इंटरव्यू 16 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच आयोजित किए गए थे.
अमित शुक्ला प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके के रहने वाले हैं. अमित शुक्ला को यह कामयाबी तीसरे प्रयास में मिली है. पिछली बार भी उनका सेलेक्शन हुआ था, लेकिन रैंक नीचे होने की वजह से उन्होंने अभी तक ज्वाइन नहीं किया था. उनका कहना है कि रिजल्ट की परवाह किये बिना अगर योजना के साथ तैयारी की जाए तो कामयाबी ज़रूर मिलेगी.
अमित के मुताबिक मेरिट में पहला स्थान मिलना उनके लिए भी अप्रत्याशित था. उन्होंने सोशल मीडिया को अपना हथियार बनाया था. कार्टून देखना और कॉमिक्स पढ़ना उन्हें काफ़ी पसंद है. तैयारी की वजह से उनका क्रिकेट प्रेम छूट गया था. अमित गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मुहैया कराने की कवायद कर रहे हैं. उनके टॉप करने पर परिवार में जश्न का माहौल है.
टॉप 5 स्टूडेंट्स
- अमित शुक्ला
- अनुपम मिश्रा
- मीनाक्षी पांडे
- शत्रुघ्न पाठक
- निधि डोडवाल
श्रावस्ती के शत्रुघ्न पाठक चौथे और मुरादाबाद की निधि डोडवाल पांचवें स्थान पर हैं. बता दें 676 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में 22 अभ्यर्थियों का सलेक्शन डिप्टी कलेक्टर जबकि 90 का डिप्टी एसपी पद के लिए हुआ है.
चिन्मयानंद के समर्थन में खुलकर उतरा अखाड़ा परिषद, नरेंद्र गिरि ने कहा- उन्हें तुरंत रिहा किया जाए
यूपी: अजय कुमार लल्लू के पद संभालने से पहले कांग्रेस समिति में इस्तीफों का दौर शुरू
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI