प्रयागराज: पिछले कुछ सालों में लगातार विवादों में रहे यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन के नये चेयरमैन डा० प्रभात कुमार ने अभ्यर्थियों व आम जनता का भरोसा जीतने के लिए अनूठी पहल की है. प्रभात कुमार ने अभ्यर्थियों व आम जनता से सीधे मुलाकात करने का फैसला किया है. आज पहले दिन उन्होंने डेढ़ सौ से ज़्यादा लोगों से मुलाकात कर उनसे संवाद स्थापित किया. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और साथ ही उनसे सुझाव भी मांगे.


अभ्यर्थियों ने नये चेयरमैन की इस अनूठी पहल का स्वागत किया है और यह उम्मीद जताई है कि इससे आयोग की साख पर लगा बट्टा कम होगा और उसकी खोई हुई गरिमा फिर से बहाल हो सकती है. हालांकि पहले दिन भीड़ ज़्यादा होने की वजह से तमाम लोगों को मिले बिना ही मायूस होकर वापस लौटना पड़ा.


यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन के नये चेयरमैन प्रभात कुमार ने दो जुलाई को अपना कार्यभार ग्रहण किया था. वह रिटायर्ड आईएएस अफसर हैं और उनकी छवि बेहद तेज तर्रार व ईमानदार अफसर की रही है. उन्होंने कार्यभार ग्रहण करते ही सबसे पहले आयोग के कई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की और हरेक भर्तियां साल भर में पूरी करने का बड़ा एलान किया था.


पिछले कुछ सालों में कमीशन में गोपनीयता के नाम पर काफी कुछ छिपाया गया. इससे न सिर्फ कमीशन के खिलाफ लोगों में अविश्वास बढ़ता गया बल्कि तमाम भर्तियों में गड़बड़ी के भी आरोप लगे. अखिलेश राज में हुई भर्तियों की सीबीआई जांच हो रही है तो योगी राज में परीक्षा नियंत्रक अंजूलता कटियार को जेल जाना पड़ा है.


नये चेयरमैन प्रभात कुमार ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अभ्यर्थियों, प्रतियोगी छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ ही आम जनता से मुलाकात कर उनसे बातचीत करने का एलान किया था. इसके जरिये वह लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएँ सुनते हुए उनसे सुझाव मांगना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने हर बुधवार का दिन तय किया.


मुलाकात करने वालों को ईमेल के ज़रिये डिटेल्स भेजनी होगी. दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक चेयरमैन चुनिंदा लोगों से मुलाकात करेंगे. आज पहले दिन तमाम अभ्यर्थियों ने चेयरमैन से मुलाकात की. मुलाकात करने वाले लोग उनके जवाब से संतुष्ट थे. लोगों का कहना है कि कमीशन की यह पहल बेहद अच्छी है और आने वाले दिनों में इसके नतीजे भी देखने को मिल सकते हैं.