प्रयागराज: यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है. कल बूट पालिश कर अपना विरोध जताने वाले तमाम छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेजे के बाद प्रतियोगी छात्र आज सड़कों पर तो नहीं उतरे, लेकिन उन्होंने इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी कैम्पस में काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया और प्रदर्शन व नारेबाजी कर अपनी नाराज़गी जताई.
प्रदर्शनकारी छात्रों ने लोकसेवा आयोग को भंग किये जाने, वहां वाशआउट कर अध्यक्ष- सचिव समेत सभी ज़िम्मेदार लोगों को उनके पद से हटाने, जेल भेजी गई अंजू कटियार के कार्यकाल में हुई भर्तियों को रद्द करने और मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है.
प्रदर्शनकारी प्रतियोगी छात्रों ने सर पर काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया और प्रदर्शन व नारेबाजी कर अपना विरोध किया. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि मांगे पूरी नहीं होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए रविवार को कहा कि युवाओं के भविष्य से खेलने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा वर्ष 2017 से अब तक करायी गयी परीक्षाओं की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
योगी ने कहा कि आयोग की परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिकायत पर सरकार ने कार्रवाई की है. लोक सेवा आयोग एक स्वायत्त संस्था है और राज्य सरकार उसके कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करती, लेकिन परीक्षाओं में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है.
उन्होंने कहा कि जो लोग युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे, उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. प्रदेश की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में आयोग में गलत लोगों की भर्ती हुई जिसकी वजह से धांधली के प्रकरण सामने आ रहे हैं.
यूपी: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा- चार की मौत, दो दर्जन घायल
यूपी: तेज गर्मी से राहत मिलने की संभावना, गरज के साथ हो सकती है बारिश
UPPSC परीक्षा में धांधली: सीएम योगी ने दी चेतावनी, अखिलेश ने की CBI जांच की मांग