प्रयागराज: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पुलिस से हुई भिड़ंत की घटना के विरोध में यूपी के वकील भी अब हड़ताल पर रहेंगे. आपको बता दें कि 8 नवंबर को यूपी की सभी अदालतों में कामकाज ठप्प रहेगा. साथ ही वकील जगह -जगह जाकर प्रदर्शन भी करेंगे.


हड़ताल का ऐलान यूपी बार काउंसिल ने किया है. 8 नवंबर को हड़ताल के दौरान दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हुई घटना के साथ प्रयागराज समेत कई जगहों पर हुई वकीलों की हत्या का मुद्दा भी शामिल रहेगा. साथ ही वकील यह संदेश देंगे कि अन्याय के खिलाफ पूरे देश के वकील एकजुट होकर संघर्ष करेंगे.


हड़ताल को लेकर यूपी बार काउंसिल ने बैठक की. इसी बैठक में 8 नवम्बर को हड़ताल पर जाकर अदालतों के बाहर प्रदर्शन करने का भी फैसला लिया गया. आपको बता दें कि बार काउंसिल ही वकीलों की सबसे बड़ी संस्था है. वकीलों का रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही उनके खिलाफ कोई कदम उठाने का अधिकार भी इसी संस्था को है.


यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन हरिशंकर सिंह के मुताबिक 8 नवंबर को प्रयागराज में बार काउंसिल दफ्तर से लेकर हाईकोर्ट गेट तक प्रतिरोध मार्च भी निकाला जाएगा. काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य अमरेंद्र नाथ सिंह का कहना है कि हड़ताल को लेकर सभी जिलों के स्थानीय संगठनों को सूचना दे दी गई है.